Dhanbad News: हिंदी को अपने आधिकारिक कार्य की भाषा बनाना हमारा नैतिक कर्तव्य: डीआरएम
Dhanbad News: डीआरएम ने इस अवधि में हुए राजभाषा कार्यों की समीक्षा की तथा बैठक में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्यालय के अधिकाधिक कार्य राजभाषा हिंदी में करने के लिए प्रेरित किया.
धनबाद रेल मंडल के राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक सोमवार मंडल रेल प्रबंधक सभागार में हुई. अध्यक्षता को मंडल रेल प्रबंधक अखिलेश मिश्र ने की. बैठक में अप्रैल से जून 2025 तिमाही के दौरान राजभाषा हिंदी के प्रगति कार्यों की समीक्षा की गयी. डीआरएम ने इस अवधि में हुए राजभाषा कार्यों की समीक्षा की तथा बैठक में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्यालय के अधिकाधिक कार्य राजभाषा हिंदी में करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने सभी शाखा अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने कार्यालयों में कर्मचारियों को हिंदी में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करें. कहा कि हमारा संवैधानिक दायित्व एवं नैतिक कर्तव्य भी है कि हम हिंदी को अपने आधिकारिक विभागीय कार्य की भाषा बनायें. इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा.) सह अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी अमित कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक (ओपी) विनीत कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
