Lok Sabha Election 2024: कोयला भंडार के लिए प्रसिद्ध धनबाद लोकसभा सीट पर लगातार 3 बार जीती भाजपा

Lok Sabha Election 2024: कोयला के विशाल भंडार के लिए दुनिया भर में मशहूर धनबाद लोकसभा क्षेत्र में लगातार 3 बार भाजपा ने जीत दर्ज की है.

By Mithilesh Jha | May 24, 2024 3:13 PM

कोयला भंडार के लिए दुनिया भर में मशहूर है झारखंड का धनबाद. धनबाद लोकसभा क्षेत्र भी है. यहां पिछले 3 चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जीत दर्ज की है. भाजपा के वोट में भी इजाफा हुआ है.

2014 और 2019 में बड़े अंतर से जीते भाजपा के पीएन सिंह

वर्ष 2014 और वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के पशुपति नाथ सिंह ने बड़े अंतर से कांग्रेस के उम्मीदवारों को पराजित किया. वर्ष 2014 में कांग्रेस ने पीएन सिंह के खिलाफ अजय कुमार दुबे को उतारा था. दुबे को 2,50,537 वोट मिले थे, जबकि भाजपा के दिग्गज नेता को उनसे दोगुना से अधिक 5,43,491 वोट प्राप्त हुए थे.

कीर्ति आजाद भी कांग्रेस की नैया पार न लगा सके

वर्ष 2019 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने पीएन सिंह के खिलाफ पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद को धनबाद लोकसभा सीट पर अपना उम्मीदवार बनाया. इस बार पीएन सिंह को 8,27,234 वोट मिले, जबकि कीर्ति आजाद को 3,41,040 वोट मिले. पीएन सिंह ने कीर्ति आजाद को करीब 5 लाख वोट से पराजित कर दिया.

जेवीएम ने समरेश सिंह और तृणमूल ने चंद्रशेखर दुबे को दिया टिकट

वर्ष 2014 में एमसीओ ने आनंद महतो को, जेवीएम ने समरेश सिंह को और तृणमूल कांग्रेस ने चंद्रशेखर दुबे को टिकट दिया. ये तीनों क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर रहे. आनंद महतो को 1,10,185 वोट मिले, तो समरेश सिंह को 90,926 और चंद्र शेखर दुबे को 29,937 वोट मिले.

2019 के लोकसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवारों को 1 फीसदी वोट भी नहीं मिले

इसी तरह वर्ष 2019 के चुनाव में तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर क्रमश: राजेश कुमार सिंह, लक्ष्मी देवी और सिद्धार्थ गौतम रहे. तीनों निर्दलीय चुनाव लड़े थे. राजेश कुमार सिंह को 11,110, लक्ष्मी देवी को 10,876 और सिद्धार्थ गौतम को 9,492 वोट प्राप्त हुए थे. यानी भाजपा और कांग्रेस को छोड़कर किसी भी उम्मीदवार को 1 फीसदी भी वोट नहीं मिले.

Lok sabha election 2024: कोयला भंडार के लिए प्रसिद्ध धनबाद लोकसभा सीट पर लगातार 3 बार जीती भाजपा 2

2014 में धनबाद लोकसभा सीट पर 31 उम्मीदवारों ने लड़ा था चुनाव

वर्ष 2019 में धनबाद लोकसभा सीट पर 20 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था, जबकि वर्ष 2014 में यहां 31 उम्मीदवार थे. वर्ष 2014 में 7,675 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया था, जबकि वर्ष 2019 में 4,346 लोगों ने ही इस विकल्प को चुना.

धनबाद में भाजपा के वोट प्रतिशत में 100% से अधिक की हुई वृद्धि

अगर मतदान प्रतिशत की बात करें, तो तीन चुनावों में भाजपा का वोट प्रतिशत 100 फीसदी से अधिक बढ़ गया. जी हां, वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में धनबाद लोकसभा सीट पर भाजपा के उम्मीदवार को 32.03 फीसदी वोट मिले थे, जो वर्ष 2019 में बढ़कर 66.03 फीसदी हो गया. कांग्रेस को वर्ष 2009 में 24.89 फीसदी, वर्ष 2014 में 21.90 फीसदी और वर्ष 2019 में 27.22 फीसदी वोट मिले थे. भाजपा को वर्ष 2009 में 32.03 फीसदी, वर्ष 2014 में 47.51 फीसदी और वर्ष 2019 में 66.03 फीसदी मत प्राप्त हुए. जेवीएम ने वर्ष 2009 में 2.89 फीसदी और वर्ष 2014 में 7.95 फीसदी वोट हासिल किए थे.

धनबाद लोकसभा क्षेत्र में लगातार बढ़े मतदाता

धनबाद लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या लगातार बढ़ी है, लेकिन मतदान प्रतिशत में ज्यादा वृद्धि नहीं हुई. वर्ष 2009 में इस लोकसभा क्षेत्र में 18,06,475 मतदाता थे, जो वर्ष 2014 में बढ़कर 18,90,021 और वर्ष 2019 में 20,72,634 हो गए. मतदान केंद्रों की संख्या भी बढ़ी. वर्ष 2009 में 2,132 बूथ थे, जो वर्ष 2014 में 2,240 और वर्ष 2019 में बढ़कर 2,539 हो गए.

2014 में 2009 से 15.46 फीसदी अधिक हुआ मतदान

वर्ष 2014 को छोड़ दें, तो मतदान के मामले में धनबाद लोकसभा क्षेत्र का मतदान राज्य के औसत मतदान से कम ही रहा है. वर्ष 2009 में झारखंड में 50.98 फीसदी वोटिंग हुई थी, जबकि धनबाद में 45.07 फीसदी लोगों ने अपने वोट डाले. वर्ष 2014 में झारखंड का औसत मतदान 63.82 फीसदी था, जबकि धनबाद का 60.53 फीसदी. वर्ष 2019 में झारखंड का औसत मतदान 66.80 फीसदी था, जबकि धनबाद में 60.47 फीसदी मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

35 लाख से अधिक आबादी वाले धनबाद में रहते हैं 82 फीसदी हिंदू

35 लाख से अधिक आबादी वाले धनबाद में 82 फीसदी हिंदू रहते हैं. मुस्लिमों की आबादी 13 फीसदी. अन्य धर्म के लोगों की हिस्सेदारी 5 फीसदी है. हिंदू बहुल धनबाद लोकसभा क्षेत्र में सामान्य एवं अन्य लोगों की आबादी 71.02 फीसदी है. यहां 18.09 फीसदी अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लोग रहते हैं और 10.71 फीसदी अनुसूचित जाति (एससी) के.

धनबाद की साक्षरता दर 73 फीसदी, लिंगानुपात 863

5,02,246 घरों वाले धनबाद लोकसभा क्षेत्र की साक्षरता दर 73 फीसदी है. साक्षर लोगों में 53.69 फीसदी पुरुष और 46.31 फीसदी महिलाएं हैं. यहां का लिंगानुपात 863 है. बता दें कि धनबाद लोकसभा अनारक्षित सीट है. इसके अंतर्गत 812 गांव और 27 शहर हैं. बोकारो और धनबाद जिला के लोग इसका सांसद चुनते हैं. इ लोकसभा के अंतर्गत 6 विधानसभा (बोकारो, चंदनकियारी, धनबाद, झरिया, निरसा और सुंदरी) आते हैं. बता दें कि धनबाद का 42 फीसदी हिस्सा ग्रामीण इलाका है, जबकि 58 फीसदी इलाका शहरी क्षेत्र है.

धनबाद लोकसभा सीट पर 25 मई को वोट

धनबाद लोकसभा सीट पर इस बार 25 मई को मतदान होगा. 22.79 लाख मतदाता यहां चुनाव लड़ रहे 25 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. धनबाद लोकसभा सीट पर कुल 22,79,196 वोटर हैं, जिसमें 1,93,486 पुरुष और 10,85,630 महिला हैं. थर्ड जेंडर के भी 80 मतदाता यहां मतदान करने के लिए पंजीकृत हैं.

धनबाद लोकसभा सीट से कौन लोग लड़ रहे हैं चुनाव

उम्मीदवार का नामपार्टी का नाम
अनुपमा सिंहकांग्रेस
ढुलू महतोभारतीय जनता पार्टी
मोहन सिंहबहुजन समाज पार्टी
अकबर अलीअखिल भारतीय परिवार पार्टी
कृष्ण चंद्र सिंह राजसमता पार्टी
दीपक कुमार दासपीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)
परवेज नैयरआजाद समाज पार्टी (कांशी राम)
राजीव तिवारीसोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट)
रेजाउल हकलोकहित अधिकार पार्टी
संजय कुमार गिरीअखिल भारत हिंदू पार्टी
अनिंदिता दासनिर्दलीय
मो इकलाख अंसारीनिर्दलीय
उमेश पासवाननिर्दलीय
कामेश्वर प्रसाद वर्मानिर्दलीय
जगदीश रवानीनिर्दलीय
जनक साह गोंडनिर्दलीय
मो जहिरुद्दीन खाननिर्दलीय
तुलसी महतोनिर्दलीय
त्रिदेव कुमार महतोनिर्दलीय
निताई दत्तानिर्दलीय
प्रेम प्रकाश पासवाननिर्दलीय
मोहम्मद ताफाजुल हुसैननिर्दलीय
मोहम्मद फैसल खाननिर्दलीय
लक्ष्मी देवीनिर्दलीय
सुनैना किन्नरनिर्दलीय

इसे भी पढ़ें

रांची लोकसभा क्षेत्र में 31.19 फीसदी एसटी और 4.53 फीसदी एससी वोटर, जानें क्या है धार्मिक समीकरण

Lok Sabha Elections: झारखंड की इस लोकसभा सीट पर नहीं है राष्ट्रीय पार्टी का कोई उम्मीदवार, जानें कौन 16 लोग लड़ रहे चुनाव

झारखंड : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 54 उम्मीदवार मैदान में, 18 पर आपराधिक मामले

Lok Sabha Chunav: झारखंड में सबसे पहले कहां होगा 2024 का लोकसभा चुनाव, यहां जानें डिटेल

Lok Sabha Chunav: झारखंड में I.N.D.I.A. गठबंधन की कैसी है तस्वीर

Exclusive: झारखंड के तीन लोकसभा क्षेत्रों में काला धन के प्रवाह का डर, चुनाव आयोग ने माना एक्सपेंडिचर सेंसिटिव

Next Article

Exit mobile version