Jharkhand News: धनबाद के खरखरी बाजार में ज्वेलरी शॉप में सेंधमारी कर लाखों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी

Jharkhand News: धनबाद जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के खरखरी बाजार स्थित अमर ज्वेल्स में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर लाखों रुपये के जेवरात चोरी कर लिये. चोरों ने लॉकर काटकर गहने निकाले और सीसीटीवी कैमरे भी अपने साथ ले गए. पुलिस आसपास के इलाकों के फुटेज खंगाल रही है. पहले भी इसी दुकान में चोरी हो चुकी है, जिससे व्यापारियों में दहशत और नाराजगी का माहौल है. नीचे पूरी खबर पढ़ें.

Jharkhand News: झारखंड के धनबाद जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के खरखरी बाजार में रविवार देर रात बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है. बाजार स्थित “अमर ज्वेल्स” नामक ज्वेलरी शॉप में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर लाखों रुपये मूल्य के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मधुबन पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

जर्जर दुकान बनी चोरों का निशाना

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि ज्वेलरी शॉप की हालत काफी जर्जर थी और छत खपरैला होने के कारण चोरों को अंदर घुसने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई. आशंका जताई जा रही है कि चोर पीछे की ओर से सेंध लगाकर दुकान में दाखिल हुए. पुलिस के मुताबिक, करीब चार लाख रुपये से अधिक मूल्य के जेवरात चोरी होने की संभावना है. हालांकि, सटीक आंकड़ा ऑडिट के बाद ही सामने आएगा.

लॉकर काटकर निकाले जेवर, सीसीटीवी भी ले गए चोर

पीड़ित दुकानदार श्रीकांत वर्मा ने बताया कि चोरों ने दुकान में घुसने के बाद बेहद शातिर तरीके से वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने ग्लैंडर मशीन से लॉकर काटा और उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात निकाल लिये. यही नहीं, पहचान छिपाने के इरादे से दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे और डिवाइडर भी उखाड़कर अपने साथ ले गए. पुलिस का मानना है कि चोरी पूरी प्लानिंग के साथ की गई.

पहले भी हो चुकी हैं तीन चोरियां

खरखरी बाजार चोरी की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी इसी ज्वेलरी शॉप में तीन बार चोरी हो चुकी है. बार-बार हो रही घटनाओं से इलाके के व्यापारियों में गहरी नाराजगी और दहशत का माहौल है. स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि रात में बाजार में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं होने के कारण चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं.

इसे भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस के साथ झारखंड में आज से चलेगा गुरुतंत्र, शिबू सोरेन को पद्मभूषण अवॉर्ड

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस, संदिग्धों की तलाश तेज

मामले की गंभीरता को देखते हुए मधुबन पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. संदिग्धों से पूछताछ और पुराने आपराधिक रिकॉर्ड के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरी का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: 77th Republic Day Celebrations: देशभक्ति के रंग में रंगा झारखंड, 24 जिलों में ध्वजारोहण और कार्यक्रमों की धूम, देखें झांकियां

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By KumarVishwat Sen

कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >