Indian Railways News: धनबाद से दिल्ली, मुंबई और बेंगुलुरु के लिए सीधी ट्रेन की उठी मांग

धनबाद से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए सीधी ट्रेन चलाने और धनबाद से खुलने तथा गुजरने वाली ट्रेनों में आपातकालीन कोटा बढ़ाने की मांग भी उठी. वहीं, जसीडीह-बेंगलुरु साप्ताहिक ट्रेन को धनबाद होकर चलाने की मांग मंडल संसदीय समिति की बैठक में उठी.

By Samir Ranjan | November 18, 2022 10:48 PM

Indian Railways News: धनबाद से होकर चलने वाली हावड़ा-दुरंतो एक्सप्रेस (Howrah-Duronto Express) छीन लिए थे. लेकिन, गंगा-दामोदर एक्सप्रेस (Ganga-Damodar Express) को किसी हाल में छीनने नहीं देंगे. इस ट्रेन को स्वर्णरेखा के साथ विलय की योजना है, तो उसे बदल दीजिये. यह बातें धनबाद के सांसद पशुपति नाथ सिंह ने शुक्रवार को डीआरएम कार्यालय में आयोजित मंडल संसदीय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही. चतरा के सांसद सुनील सिंह ने भी धनबाद के सांसद की मांग को सही बताया.

धनबाद से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए ट्रेन चलाने की उठी मांग

बैठक में पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) महाप्रबंधक अनुपम शर्मा के अलावा सात सांसद खुद शामिल हुए. जबकि 10 के प्रतिनिधि पहुंचे. बैठक में धनबाद से दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरु के लिए सीधी ट्रेन चलाने और धनबाद से खुलने तथा गुजरने वाली ट्रेनों में आपातकालीन कोटा बढ़ाने की मांग भी उठी.

जसीडीह-बेंगलुरु ट्रेन को धनबाद होकर चलाने की मांग

सांसद पशुपति नाथ सिंह ने धनबाद से बंगलुरू की सीधी ट्रेन चलाने के प्रस्ताव के साथ ही फिलहाल विकल्प के तौर पर जसीडीह-बेंगलुरु साप्ताहिक ट्रेन को धनबाद होकर चलाने की संभावना तलाशने की भी सिफारिश की. उन्होंने कहा कि इस ट्रेन को धनबाद होकर चलने से धनबाद, बोकारो और रांची समेत राज्य की बड़ी आबादी को बेंगलुरु के लिए सीधी ट्रेन मिल सकेगी. बैठक में डीआरएम आशीष बंसल, सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार समेत पूर्व मध्य रेल मुख्यालय के सभी विभागीय अधिकारी शामिल थे.

Also Read: MS Dhoni फार्मिंग के लिए गुमला में खरीदेंगे जमीन! किया निरीक्षण, देखें Pics

कौन-कौन सांसद थे मौजूद

बैठक में धनबाद के सांसद पशुपति नाथ सिंह के अलावा गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, पलामू के सांसद बीडी राम, चतरा के सांसद सुनील कुमार सिंह, राज्यसभा सदस्य अजय प्रताप सिंह, राम शकल और आदित्य प्रसाद साहू मौजूद थे.

इन सांसदों के प्रतिनिधि हुए शामिल

बैठक में सांसद दीपक प्रकाश के प्रतिनिधि के रूप में धनबाद विधायक राज सिन्हा, गया के सांसद विजय कुमार के प्रतिनिधि अजय कुमार सिन्हा, हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा के प्रतिनिधि चंद्र भूषण प्रसाद, सीधी सांसद रीति पाठक के प्रतिनिधि पुष्पराज सिंह चौहान, कोडरमा सांसद सह केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी के प्रतिनिधि कामाख्या नारायण सिंह, रांची सांसद संजय सेठ के प्रतिनिधि मनोज कुमार साहू, राज्यसभा सदस्य समीर उरांव के प्रतिनिधि चंद्रशेखर सिंह और हरदीप सिंह पुरी और सांसद पकौड़ी लाल के प्रतिनिधि श्रीकृष्ण गौतम और सांसद धीरज साहू के प्रतिनिधि के रूप में सुखैर भगत मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version