यात्रीगण कृपया ध्यान दें! धनबाद होकर चलने वाली राजधानी समेत अन्य ट्रेनों में जोड़े जायेंगे अतिरिक्त कोच

आज यानी 27 मई को 12301 हावड़ा-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में एक थर्ड एसी व एक सेकेंड एसी, 12313 सियालदह-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में थर्ड एसी व एक सेकेंड एसी का अतिरिक्त कोच जुड़ेगा

By Nutan kumari | May 27, 2023 9:25 AM

Indian Railways: धनबाद में गर्मी की छुट्टी व लगन के सीजन में ट्रेनों में भारी भीड़ उमड़ रही है. अधिकांश ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है. यात्री अपने टिकट को कंफर्म कराने के लिए परेशान हैं. ऐसे में रेलवे ने धनबाद होकर चलने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने की घोषणा की है. हावड़ा और सियालदह राजधानी के साथ ही भागलपुर-रांची एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच जुड़ेगा.

आज यानी 27 मई को 12301 हावड़ा-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में एक थर्ड एसी व एक सेकेंड एसी, 12313 सियालदह-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में थर्ड एसी व एक सेकेंड एसी का अतिरिक्त कोच जुड़ेगा. 13404 भागलपुर-रांची एक्सप्रेस में थर्ड एसी व स्लीपर और 13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस में एक थर्ड एसी व स्लीपर कोच जोड़ा जायेगा. 28 मई को ट्रेन संख्या 12313 सियालदह-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में थर्ड एसी जोड़ा जायेगा.

46 सीनियर असिस्टेंट लोको पायलट्स का तबादला

धनबाद रेल मंडल में 46 सीनियर असिस्टेंट लोको पायलट का स्थानांतरण किया गया है. इससे संबंधित शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया गया है. यह स्वेच्छिक स्थानांतरण है. अलग-अलग जगहों पर स्थानांतरण के लिए दिये गये आवेदन के आलोक में रेलवे ने आदेश जारी किया है. आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है. साथ ही निर्देश दिया गया है कि क्वार्टर को खाली कर हैंडओवर कर दें. ऐसा नहीं करने पर उनसे अतिरिक्त शुल्क लिया जायेगा.

Also Read: धनबाद : ‘मैं जिंदा हूं साहब… आखिर कितनी बार कहूं’, पेंशन के लिए दर-दर भटक रहा बुजुर्ग

Next Article

Exit mobile version