Dhanbad News: ट्राॅमा सेंटर की सुविधा देखने डालसा की टीम पहुंची एसएनएमएमसीएच

Dhanbad News: टीम ने डॉक्टर, नर्स, ड्रेसर, वेंटिलेटर की व्यवस्था की ली जानकारी

By MANOJ KUMAR | December 19, 2025 2:07 AM

Dhanbad News: धनबाद. शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल की इमरजेंसी में मिल रही सुविधा को देखने के लिए गुरुवार को डालसा की टीम अस्पताल पहुंची. टीम में सिविल जज सह डालसा सचिव मयंक तुषार टोपनो, डालसा के मुख्य डीएलएसए डॉ कुमार बिमलेंदु व डालसा के असिस्टेंट सौरव सरकार थे. हाई कोर्ट में पीआइएल को लेकर टीम इमर्जेंसी में पहुंची थी. टीम ने डॉक्टर, नर्स, ड्रेसर, वेंटिलेटर की व्यवस्था समेत अन्य जानकारी ली. डॉ राजेश कुमार समेत अन्य ने टीम को अस्पताल में मिल रही सुविधा की जानकारी दी.

सर्जिकल आइसीयू को बनाया गया था ट्रामा सेंटर :

अस्पताल के इमरजेंसी में सर्जिकल आइसीयू के 10 बेड काे ट्रामा सेंटर बनाया गया था. बाहर में बैनर से बना एक बोर्ड लगाया था. लेकिन कुछ समय के बाद ही यह बोर्ड हट गया. हालांकि इमरजेंसी में दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल मरीजों का इलाज किया जाता है. लेकिन दूसरे बीमारी के मरीजों को भी यहां भर्ती लिया जाता है. ट्राॅमा सेंटर की सुविधा भी नहीं है.

प्रभात खबर ने उठाया था मामला :

धनबाद में 50 माह से कागज पर चल रहे ट्राॅमा सेंटर की खबर को प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. दिसंबर 2020 से ही अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर सर्जिकल आइसीयू में ही बदल गया. व्यवस्था बदलते ही ट्राॅमा सेंटर भी खत्म हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है