Dhanbad News: बेहतरीन परिणाम के लिए छात्रों को किया प्रेरित

Dhanbad News: उपायुक्त ने स्कूलों का भ्रमण कर छात्रों से बोर्ड परीक्षा की तैयारी पर की चर्चा

By MANOJ KUMAR | December 19, 2025 2:25 AM

Dhanbad News: संवाददाता, धनबाद. जिले में प्री बोर्ड परीक्षा चल रही है. परीक्षा के दूसरे दिन गुरुवार को भी उपायुक्त आदित्य रंजन ने कोलाकुसमा स्थित उत्क्रमित प्लस 2 उच्च विद्यालय सहित कई विद्यालयों का भ्रमण किया. जिले के 141 विद्यालयों में मैट्रिक एवं 36 हाई स्कूलों में इंटरमीडिएट प्री बोर्ड परीक्षा ली जा रही है. भ्रमण के दौरान उपायुक्त ने छात्रों के साथ बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की. परीक्षा में बेहतरीन परिणाम प्राप्त करने के लिए छात्रों को प्रेरित किया. घर जाकर भी परीक्षा की तैयारियों में जुटे रहने का आह्वान किया. शिक्षकों को छात्रों से संवाद कर मार्गदर्शन देने का निर्देश दिया.

कई विद्यालयों में शत प्रतिशत रही उपस्थिति :

आयोजित परीक्षा में प्लस टू उच्च विद्यालय गोविंदपुर, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय टुंडी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय जोराडीह सहित अधिकतर विद्यालयों में छात्रों की शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गयी है. जबकि धनबाद प्राण जीवन एकेडमी में 332 में 329 छात्र उपस्थित हुए. छोटकी देवी गर्ल्स हाई स्कूल में 20 में 19, एसएस प्लस टू हाई स्कूल बाघमारा में 10वीं में 243 में से 242 बच्चे उपस्थित हुए, वहीं 12वीं के 84 में से 83 बच्चे उपस्थित हुए. वहीं बीजीएस हाई स्कूल लोयाबाद में 181 में 176, उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय मैरानावाटांड़, पूर्वी टुंडी में 10वीं के 139 बच्चों में से 138 तथा 12वीं के 184 में से 178 बच्चे उपस्थित हुए. राजकीय कृत उच्च विद्यालय सालुकचपरा में 254 में से 252, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेनोगोड़िया निरसा में 189 में से 185, राज प्लस टू उच्च विद्यालय झरिया में 176 में से 175 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है