Dhanbad News: नेशनल हेराल्ड मामले में चार्जशीट निरस्त होने पर जिला कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

नेशनल हेराल्ड मामले में न्यायालय द्वारा ईडी की चार्जशीट निरस्त किये जाने के बाद जिला कांग्रेस कमेटी ने भाजपा मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया

By ASHOK KUMAR | December 19, 2025 1:55 AM

नेशनल हेराल्ड (यंग इंडियन) मामले में न्यायालय द्वारा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की चार्जशीट को निरस्त किये जाने के बाद जिला कांग्रेस कमेटी ने भाजपा मुख्यालय के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. इसमें सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल थे. इस दौरान यहां पुलिस से हल्की नोक-झोंक भी हुई.

भाजपा सरकार पर लगाये आरोप

अपने संबोधन में धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि न्यायालय के फैसले से यह स्पष्ट हो गया है कि भाजपा सरकार की बदनीयत व गैर-कानूनी तरीके बेनकाब हो चुके हैं. वहीं झारखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि पिछले एक दशक से भाजपा सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर मुख्य विपक्षी दलों को डराने व लोकतांत्रिक आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है. आज यह साजिश पूरे देश के सामने उजागर हो चुकी है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल व झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के निर्देशानुसार आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की. मौके पर मनोज यादव, बीके सिंह, क्यूम खान, दिनेश यादव, लक्ष्मण तिवारी, मंटू दास, अक्ष्यवर प्रसाद, शाहिद कमर, अख्तर खान गुड्डू, कालीचरण यादव, शैलेश सिंह आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है