Dhanbad News:बढ़ती ठंड को देख जिला प्रशासन ने शुरू किया कंबल वितरण

बढ़ती ठंड को देखते हुए उपायुक्त आदित्य रंजन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने कंबल वितरण अभियान शुरू कर दिया है.

By ASHOK KUMAR | December 19, 2025 2:08 AM

बढ़ती ठंड को देखते हुए उपायुक्त आदित्य रंजन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने कंबल वितरण अभियान शुरू कर दिया है. इसके तहत प्रखंड व अंचल क्षेत्रों में जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटे जा रहे हैं. धनबाद जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में कुल 74,887 कंबलों के वितरण का लक्ष्य है.

अधिकारियों की देखरेख में होगा वितरण

जिला प्रशासन द्वारा जारी सूची के अनुसार कंबल वितरण की जिम्मेदारी बीडीओ व अंचल अधिकारियों को सौंपी गयी है. धनबाद प्रखंड को 2616, बाघमारा को 13298, तोपचांची को 6104, टुंडी को 3706, गोविंदपुर को 8502, पूर्वी टुंडी को 1962, बलियापुर को 5014, निरसा को 5886, कलियासोल व एग्यारकुण्ड को 4360-4360 कंबल आवंटित किये गये हैं. वहीं अंचल स्तर पर झरिया को 4578, धनबाद को 3924, पुटकी को 1962, गोविंदपुर व बलियापुर को 218-218, बाघमारा को 1090 तथा सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को 229 कंबल दिये गये हैं. धनबाद अंचल में सुरक्षित भंडारण के लिए 2500 कंबल रखे जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है