Dhanbad News: गैस रिसाव को लेकर डीसी से मिले सीआइएल चेयरमैन
केंदुआडीह क्षेत्र में हुए गैस रिसाव की घटना को लेकर गुरुवार को कोल इंडिया लिमिटेड (सीआइएल) के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक बी साईराम धनबाद पहुंचे.
केंदुआडीह क्षेत्र में हुए गैस रिसाव की घटना को लेकर गुरुवार को कोल इंडिया लिमिटेड (सीआइएल) के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक बी साईराम धनबाद पहुंचे. दौरे के क्रम में शाम को उन्होंने उपायुक्त आदित्य रंजन से उनके कार्यालय में मुलाकात कर गैस रिसाव की स्थिति, उसके नियंत्रण व प्रभावित लोगों की सुरक्षा को लेकर चर्चा की. बेलगड़िया पुनर्वास टाउनशिप के समग्र विकास पर भी मंथन किया. उपायुक्त और सीआइएल चेयरमैन के बीच बेलगड़िया टाउनशिप के निवासियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने, बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था व सुरक्षा से जुड़ी सुविधाओं को सुदृढ़ करने पर चर्चा हुई. अधिकारियों ने टाउनशिप के निवासियों को सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने को प्राथमिकता बतायी. बैठक में बीसीसीएल सीएमडी मनोज अग्रवाल, निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया समेत अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी थे.
डीजीएमएस अधिकारियों के साथ की सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा
इसके बाद सीआइएल चेयरमैन बी साईराम ने डीजीएमएस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर केंदुआडीह क्षेत्र की स्थिति को लेकर सुरक्षा तैयारियों व तकनीकी उपायों की समीक्षा की. उन्होंने खदान सुरक्षा, गैस मॉनिटरिंग सिस्टम व दुर्घटनाओं की रोकथाम से जुड़े प्रोटोकॉल पर चर्चा की. उन्होंने सभी क्षेत्रों में निरंतर तकनीकी निगरानी बनाये रखने और सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
