Dhanbad News: ई-केवाइसी नहीं करवायी, तो राशन कार्ड से कट जायेगा नाम
Dhanbad News: विभाग ने सभी डीलरों को रोजाना लाभुकों की केवाइसी कराने का आदेश दिया है. वहीं विभाग ने चेतावनी दी है कि जो भी कार्डधारी ई-केवाइसी नहीं करायेंगे, उनका नाम राशन कार्ड से काट दिया जायेगा.
जिले में राशनकार्डधारियों के लिए ई-केवाइसी अनिवार्य कर दिया गया है. जिला आपूर्ति विभाग ने सभी लाभुकों को हर हाल में निर्धारित समय सीमा के भीतर केवाइसी की प्रक्रिया को पूरा करवाने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही विभाग ने सभी डीलरों को रोजाना लाभुकों की केवाइसी कराने का आदेश दिया है. वहीं विभाग ने चेतावनी दी है कि जो भी कार्डधारी ई-केवाइसी नहीं करायेंगे, उनका नाम राशन कार्ड से काट दिया जायेगा. जिले में अब भी बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जिनका ई-केवाइसी लंबित है.
अभी जिले में हैं इतने कार्डधारक
अभी जिले मे ग्रीन कार्ड धारक 64,708 हैं, इन परिवारों में एक लाख 87 हजार 320 सदस्य है, वहीं सफेद कार्डधारक 30,259 हैं. इन परिवारों में एक लाख 10 हजार 384 सदस्य हैं. बता दें कि नाम में गड़बड़ी के वजह से जिले के कई डीलरों का पैसा भी फंस गया है. इसमें भी केवाइसी के साथ ही सुधार हो जायेगा. बताया गया की किसी भी व्यक्ति को केवाइसी करने के लिए विभाग आने की जरूरत नहीं है वो किसी भी प्रज्ञा केंद्र व साइबर से अपना केवाइसी अपडेट करा सकते हैं. इससे उनके नाम में सुधार हो जायेगा और उनका लंबित पैसा भी सरकार द्वारा उनके बैंक अकाउंट में भजे दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
