धनबाद के मेडिकल कॉलेज में हंगामा, मारपीट के बाद सभी डॉक्टर हड़ताल पर, आपातकालीन सेवाएं ठप
Hungama in Medical College: धनबाद जिले के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज (एसएनएमएमसीएच) में बुधवार शाम को एक डॉक्टर के साथ मरीज के साथ आये परिजन ने बहस के बाद हाथापायी की. इसके बाद नाराज डॉक्टरों ने सामूहिक रूप से काम का बहिष्कार कर दिया. डॉक्टरों ने कहा है कि जब तक उन्हें पर्याप्त सुरक्षा नहीं मिलती, वे काम नहीं करेंगे. उधर, अस्पताल में भर्ती और दूर-दराज से इलाज कराने आये मरीज और उनके परिजन परेशान हैं.
Hungama in Medical College: धनबाद जिले के सबसे बड़े अस्पताल शहीद निर्मल महतो मेमोरियल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में बुधवार को उस समय हंगामा मच गया, जब एक मरीज के परिजनों ने इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर के साथ मारपीट कर दी. घटना की शुरुआत उस समय हुई, जब मरीज के लिए एम्बुलेंस को लेकर बहस छिड़ गयी. मामला इतना बिगड़ गया कि परिजनों ने डॉक्टर के साथ हाथापाई कर दी.
डॉक्टरों ने तत्काल प्रभाव से किया कार्य बहिष्कार
घटना के विरोध में मेडिकल कॉलेज के सभी डॉक्टरों ने तत्काल प्रभाव से कार्य बहिष्कार कर दिया और हड़ताल पर चले गये. डॉक्टरों ने अस्पताल प्रशासन से सुरक्षा की मांग करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. अब सब्र का बांध टूट चुका है. डॉक्टरों ने दो टूक कह दिया है कि जब तक उन्हें पर्याप्त सुरक्षा नहीं दी जाती, वे काम पर नहीं लौटेंगे.
पुलिस से भी डॉक्टरों की हो गयी नोंक-झोंक
हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया. हालांकि, इस दौरान पुलिस और डॉक्टरों के बीच भी तीखी नोंक-झोंक हो गयी, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया. एसएनएमएमसीएच अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गयी और मरीजों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ा.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अस्पताल में मरीजों का नहीं हो रहा इलाज
इस घटना के बाद मेडिकल कॉलेज में इलाज पूरी तरह से ठप हो गया है. इमरजेंसी सेवाएं भी प्रभावित हो चुकी हैं. दूर-दराज से आये मरीज और उनके परिजन काफी परेशान हैं. अस्पताल प्रशासन ने डॉक्टरों की मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है, वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.
इसे भी पढ़ें
देश भर के एकलव्य विद्यालयों में 4 गुना तक बढ़ा ड्रॉपआउट, झारखंड में घटा
खूंटी में हाथी के हमले में ध्वस्त घर, मलबे में दबकर मां-बेटे की मौत
दुर्घटनाओं में मरने वाले 3 सरकारी कर्मियों के परिजनों हो हेमंत सोरेन ने दिये 1-1 करोड़ रुपए
पीडीएस दुकानदारों की धमकी, दुर्गा पूजा से पहले बकाया नहीं मिला, तो 1 अक्टूबर से कर देंगे हड़ताल
