Dhanbad News: नवरात्र को लेकर पूजन सामग्री व फल-फूल खरीदने बाजार में भारी भीड़
Dhanbad News: शारदीय नवरात्र की शुरुआत सोमवार को कलश स्थापना होगी. इसको लेकर रविवार शाम बाजार में जबरदस्त भीड़ देखी गयी. सुबह से ही लोग पूजन सामग्री, फल-फूल और सजावटी सामान खरीदने के लिए उमड़ पड़े. शहर के पुराना बाजार, हीरापुर, बैंक मोड़, सरायढेला बाजार में इतनी भीड़ थी कि ट्रैफिक जाम से लोगों को जुझना पड़ा.
माता की प्रतिमा, चुनरी, नारियल, सुपारी, धूप-बत्ती, कलश और जौ के दानों की खरीदारी के लिए दुकानों पर महिलाओं और युवतियों की लंबी कतार लगी रही. फल दुकानदारों के यहां भी ग्राहकों की भीड़ रही. केला, नारियल, अनार और सेब की मांग सबसे ज्यादा थी.
सजावटी सामान की बिक्री में उछाल
इस बार नवरात्र में पंडाल और घरों को सजाने के लिए सजावटी लाइट, रंग-बिरंगी झालर, आर्टिफिशियल फूल और पूजा थाली की बिक्री भी खूब हुई. दुकानदारों ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार बिक्री दोगुनी हुई है.भक्तिमय माहौल, मंदिरों में तैयारियां पूरी
शहर के प्रमुख मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. सोमवार को सुबह से ही भक्तों की आवाजाही शुरू हो जायेगी.बाजार में पूजन सामग्री व फल-फूल की कीमत पर एक नजर
पारस घी : 610 रुपये किलोचलनी धूप : 120 से 150 रुपये किलोकपूर 100 ग्राम : 220 रुपयेचूनरी : 100 से लेकर 500 रुपये पीससेब : 100 से लेकर 200 रुपये किलो तक
केला : 50-60 रुपये दर्जननारियल : 30-50 रुपये पीसगेंदा फूल : 30 रुपये मालाउड़हुल फूल : 30-50 रुपये माला
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
