Dhanbad News : डी-नोबिली स्कूल चंद्रपुरा जा रही कार ने बाइक को मारा धक्का, मां-बेटा घायल
Dhanbad News : डी-नोबिली स्कूल चंद्रपुरा जा रही कार ने बाइक को मारा धक्का, मां-बेटा घायल
Dhanbad News :
धनबाद-बोकारो फोरलेन के भुरूंगिया चौक पर बुधवार की सुबह एक कार ने एक बाइक को वहां घूमने के दौरान पीछे से धक्का मार दिया, जिससे बाइक पर सवार एक महिला व चालक गिरकर घायल हो गया. महिला दुगधा बस्ती निवासी लीला देवी (55 वर्ष) को मुंह व कंधे में चोट आयी है, जबकि उसके पुत्र बाइक चालक जीतेन्द्र तुरी के पैर में हल्की चोट है. स्थानीय लोगों ने दोनों को उठाकर एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. मौके पर पहुंची महुदा पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि दुग्धा निवासी जीतेंद्र तुरी अपनी मां को लेकर धनबाद के अपने रिश्तेदार के यहां से अपने घर दुग्धा लौट रहा था. इसी क्रम में भुरूंगिया चौक पर एक कार ने अनियंत्रित होकर पीछे ठोकर मार दिया. कार में डी-नोबिली स्कूल चंद्रपुरा की एक शिक्षिका बैठी थी. वह रोज की तरह अपने घर हीरापुर धनबाद से स्कूल जा रही थी. कार चालक चंद्रकांत पासवान ने बताया कि बाइक सवार अचानक दाहिने घुम गया. इसी कारण यह दुर्घटना हुई. बाइक सवार दोनों का इलाज कतरास के एक अस्पताल में चल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
