Dhanbad News : अवैध निर्माण को लेकर पुराना बाजार के हनुमान मेंशन पर 54 लाख का जुर्माना
नगर निगम ने अवैध निर्माण तोड़ने का दिया आदेश
नगर निगम धनबाद ने अवैध निर्माण के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए पुराना बाजार के रतनजी रोड स्थित बहुमंजिला बिल्डिंग हनुमान मेंशन (प्रमोटर जेजी कंस्ट्रक्शन) पर बड़ी कार्रवाई की है. निगम द्वारा की गयी जांच में यह पाया गया कि भवन का निर्माण स्वीकृत नक्शा (प्रपोजल फाइल संख्या – DMC/BP/0248/W31/2020) के विरुद्ध किया गया है. नगर निगम की रिपोर्ट के अनुसार बेसमेंट से लेकर चौथी मंजिल तक कई हिस्सों में अतिरिक्त निर्माण किया गया है. निगम ने स्पष्ट किया कि बेसमेंट में 171.62 वर्गमीटर, भूतल पर 171.62 वर्गमीटर, प्रथम तल पर 36.62 वर्गमीटर तथा दूसरी से चौथी मंजिल तक 133.38 वर्गमीटर अतिरिक्त निर्माण किया गया है. नगर निगम ने अवैध निर्माण का कुल 291.78 वर्गमीटर क्षेत्र ध्वस्त करने का आदेश दिया है. साथ ही निगम ने भवन स्वामी पर 54 लाख 64 हजार 100 रुपये का जुर्माना भी लगाया है. आदेश में कहा गया है कि भवन स्वामी निर्धारित समय सीमा के अंदर जुर्माना राशि जमा करें तथा स्वयं अवैध निर्माण हटाते हुए फायर एनओसी की प्रति निगम कार्यालय को उपलब्ध करायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
