Dhanbad News : नीरज साव गोलीकांड का आरोपी दीपक सहित चार हिरासत में

पुलिस ने दीपक के एक साथी के घर से हथियार भी बरामद कर लिया है.

By NARENDRA KUMAR SINGH | August 15, 2025 1:04 AM

धनसार थाना क्षेत्र के महावीर नगर भूदा निवासी नीरज साव गोली कांड के आरोपी दीपक राम सहित चार को धनसार पुलिस ने गुरुवार को हिरासत में लिया है. थाना में लाकर सभी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने दीपक के एक साथी के घर से हथियार भी बरामद कर लिया है. हालांकि धनसार पुलिस दीपक की गिरफ्तार की बात से साफ इंकार कर रही है.

क्या है मामला :

नीरज साव मंगलवार को उधार दिये अपने 18 हजार रुपये दीपक से मांगे थे. इसे लेकर दीपक को बुरा लगा और उसी गुस्से में उसने नीरज पर फायरिंग कर दी. एक गोली नीरज की पीठ पर लगी. फिलहाल उसका इलाज असर्फी अस्पताल में चल रहा है. वहीं डॉक्टरों ने नीरज के पीठ पर लगी गोली निकाल दी है.

नाबालिग के पास छिपाया था हथियार :

सूत्रों ने बताया कि जब पुलिस ने दीपक से कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने बताया कि हथियार अपने एक साथी को रखने के लिए दिया है. उसके बाद पुलिस ने उसके साथी के घर पर दबिश दी. उसके घर से हथियार बरामद कर लिया गया है. उक्त युवक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. घटना के दौरान उसके साथ मौजूद युवक भी पकड़ा गया है. चारों से पुलिस अलग अलग पूछताछ कर रही है. उम्मीद है कि शुक्रवार को पुलिस इस कांड का उद्भेदन कर देगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है