Dhanbad News: फुटबॉलर अश्विनी केवट ने फांसी लगा की आत्महत्या
Dhanbad News: रांगामाटी का रहने वाला था अश्विनी, वर्ष 2016 में मलेशिया में खेला था मैच
Dhanbad News: बलियापुर थाना क्षेत्र के रांगामाटी आरएम फोर के क्वार्टर नंबर 853-54 निवासी स्व. ओम प्रकाश केवट के बड़े पुत्र अश्विनी कुमार केवट (26 वर्ष) शुक्रवार की दोपहर अपने घर के बगल वाले रूम में पंखे के सहारे प्लास्टिक रस्सी के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. अश्विनी एक बेहतर फुटबॉलर था. उसने स्कूल की तरफ से वर्ष 2019 में मलेशिया में आयोजित फुटबॉल मैच में बेहतर प्रदर्शन किया था. डी-नोबिली सिंदरी से अपनी पढ़ाई पूरी करने वाले अश्विनी फिलहाल बेरोजगार था. लोगों ने बताया कि पैसा कमाने के लिए अश्विनी ऑनलाइन गेमिंग खेलता था. अश्विनी की मां बीसीसीएलकर्मी है. उसे एक भाई और एक बहन है. घटना के बाद उसकी मां व भाई-बहन का रो-रो कर बुरा हाल है.
सुबह 10 बजे घर से निकला था अश्विनी
परिजनों ने बताया कि सुबह 10 बजे अश्विनी घर से निकला था, लेकिन दोपहर तक वह घर नहीं पहुंचा, तो उसके मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था. इसके बाद खोजबीन के क्रम में क्वार्टर के बगल के कमरे में उसे फंदे से लटका पाया गया. सूचना मिलते ही बलियापुर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा मौत का खुलासा : थानेदार
इस संबंध में बलियापुर थाना प्रभारी आशीष भारती ने बताया कि मामला संज्ञान में है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
