Dhanbad News: रॉन्ग साइड से गुजर रहे कार समेत एक दर्जन से ज्यादा वाहनों से वसूला जुर्माना

Dhanbad News: सिटी सेंटर के पास जाम में फंसा एसएसपी का वाहन, ट्रैफिक पुलिस ने की कार्रवाई

By MANOJ KUMAR | December 7, 2025 2:03 AM

Dhanbad News: धनबाद. सिटी सेंटर के समीप रॉन्ग साइड से गुजर रहे कार समेत एक दर्जन से ज्यादा दोपहिया वाहनों को शनिवार को पुलिस ने पकड़ा. कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने जब्त सभी वाहनों को न्यायालय भेज दिया. न्यायालय में फाइन जमा करने के बाद वाहनों को छोड़ा जायेगा. जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर एसएसपी सिटी सेंटर होते हुए बरवाअड्डा स्थित अपने कार्यालय जा रहे थे. इसी दौरान बस स्टैंड से सिटी सेंटर की ओर रॉन्ग साइड से गुजर रही काले रंग कार की वजह से जाम लग गया. एसएसपी प्रभात कुमार का काफिला भी जाम में फंस गया. उनके निर्देश पर कार को जब्त कर लिया गया. वहीं ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों को रॉन्ग साड से वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश एसएसपी ने दिया. इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने रॉन्ग साइड से वाहन चलाने वालों को पकड़ थाने ले गयी. बाद में कागजी प्रक्रिया पूरी कर सभी जब्त किये गये वाहनों को न्यायालय भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है