बालिका आवासीय विद्यालय धनबाद में छात्राओं का नामांकन शुरू

जिला शिक्षा अधीक्षक ने खुद लिया एक छात्रा का नामांकन

By Prabhat Khabar | April 30, 2024 12:49 AM

संवाददाता, धनबाद.

जिले के झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में सोमवार से नामांकन शुरू हो गया है. जिला शिक्षा अधीक्षक भूतनाथ रजवार आज जेबीएवी धनबाद पहुंचे और खुद छठी कक्षा में छात्रा का नामांकन लेकर इसकी शुरुआत की. उन्होंने 25 अप्रैल को नामांकन बोर्ड की बैठक कर आवासीय विद्यालय के लिए चयनित छात्राओं का नामांकन कराने का निर्देश दिया था. इसके बाद कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय व झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गयी.

इधर मारवाड़ी युवा मंच की उन्नति शाखा ने लगाया समर कैंप :

गोविंदपुर. मारवाड़ी युवा मंच की उन्नति शाखा ने रविवार को मधुबन होटल गोविंदपुर में स्कूली बच्चों का समर कैंप लगाया. इस दौरान बच्चों को योगा, कसरत, गिटार सिखाया गया. जंक फूड से होने वाले नुकसान और हेल्दी फूड के फायदे बताए गए. पूरे कार्यक्रम के दौरान हर थोड़ी देर पर उन्हें फल, नींबू पानी, ग्लूकॉन-डी, हेल्दी लंच और इवनिंग स्नैक्स दिये गए. वहीं विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को मारवाड़ी महिला सम्मेलन की पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष रेणु दुदानी, सरोज सरिया, पदमा बुबना आदि ने सम्मानित किया. कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक स्नेहा अग्रवाल, शाखा सचिव पायल मित्तल, कोषाध्यक्ष खुशबू अग्रवाल, पायल अग्रवाल, नेहा बंसल, स्वाति बंसल, कोमल दुदानी, विशाखा लोधा, करिश्मा केजरीवाल, प्रीति अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, रेशम अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, नेहा सरिया आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version