Dhanbad News: सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में बहाल होंगे स्पेशलिस्ट डॉक्टर व कर्मी

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज परिसर में बने सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को बेहतर तरीके से संचालित करने के लिए गुरुवार को उपायुक्त माधवी मिश्रा ने बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2025 2:13 AM

धनबाद.

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज परिसर में बने सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को बेहतर तरीके से संचालित करने के लिए गुरुवार को उपायुक्त माधवी मिश्रा ने बैठक की. प्राचार्य डॉ केके लाल, अधीक्षक डॉ एसके चौरसिया व सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के नोडल पदाधिकारी रवि भूषण मौजूद थे. इस दौरान मंत्री इरफान अंसारी व अपर मुख्य सचिव अजय कुमार के निरीक्षण के बाद दिये गये निर्देशों पर काम हुआ है या नहीं. अगर नहीं हुआ है तो कैसे काम करना है समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गयी.

योग्य डॉक्टरों को रखा जायेगा

सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में योग्य डॉक्टरों को रखा जायेगा. इसके लिए स्थानीय स्तर पर पहल की जायेगी. जरूरत के अनुसार कर्मचारी भी रखे जायेंगे, इसके लिए आयुष्मान फंड से राशि खर्च की जायेगी. फिलहल अस्पताल का आउटडोर चल रहा है लेकिन इसे और बेहतर तरीके से संचालित करना है, ताकि यहां मरीजों को समुचित इलाज मिल सके. वर्तमान में ओपीडी में एसएनएमएमसीएच के डॉक्टर ही बैठ रहे हैं. सभी विभागों में स्पेशलिस्ट डॉक्टर के आने के बाद मरीजों को फायदा होगा.

अस्पताल के पीछे से हटाना है अतिक्रमण

अस्पताल परिसर से अतिक्रमण हटाना है. इसके लिए अभियान चलाया जायेगा. बैठक में तय हुआ है कि प्रशासन की मदद से सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को पीछे स्थित उड़ियापट्टी को हटाया जायेगा. अस्पताल परिसर में चल रही अवैध दुकानाें को भी हटाया जायेगा.

रैंप व लिफ्ट की होगी व्यवस्था

पीजी ब्लॉक में रैंप बनाने के साथ ही लिफ्ट लगायी जानी है. वहीं सुपर स्पेशियलिटी में पानी पहुंचाने के लिए अलग से व्यवस्था की जानी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है