Dhanbad News: डीआइजी ने अपराध रोकने का दिया निर्देश

Dhanbad News: कतरास इंस्पेक्टर कार्यालय का किया निरीक्षण. पुलिस अधिकारियों को दिये कई निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | February 21, 2025 1:49 AM

कतरास इंस्पेक्टर कार्यालय का निरीक्षण करते डीआइजी सुरेंद्र झा.

Dhanbad News: कतरास इंस्पेक्टर कार्यालय का किया निरीक्षण. पुलिस अधिकारियों को दिये कई निर्देश

Dhanbad News: बोकारो प्रक्षेत्र के डीआइजी सुरेंद्र कुमार झा ने गुरुवार को पुलिस अंचल पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय का निरीक्षण किया. कतरास थाना परिसर में पुलिसकर्मियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इस दौरान डीआइजी ने पुलिसकर्मियों से मिल कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली. डीआइजी ने पत्रकारों से कहा कि कतरास पुलिस अंचल कार्य क्षेत्र बहुत बड़ा है. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को अपराध रोकने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

पुलिस और जनता के बीच बेहतर संबंध स्थापित करें

डीआइजी ने पुलिस और आम जनता के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कतरास में ट्रैफिक की समस्या है. कतरास थाना का अपना भवन होना चाहिए. इसके लिए पहल की जायेगी. उन्होंने वांछित अपराधियों की धर पकड़ के लिए निर्देश दिये. कतरास में जाम नहीं लगे इसके लिए सबको प्रयास करने की जरूरत है. मौके पर कतरास इंस्पेक्टर अनिल कुमार शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है