Dhanbad News: वरीय संवाददाता, धनबाद. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह तथा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रविवार को रणधीर वर्मा चौक से गोल बिल्डिंग तक झारखंड की सबसे बड़ी मानव शृंखला का आयोजन किया जा रहा है. इसमें जिला प्रशासन, आइआइटी आइएसएम, बीसीसीएल, पूर्व मध्य रेलवे, मैथन पावर लिमिटेड, दामोदर वैली कॉरपोरेशन, टाटा स्टील, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, चेंबर ऑफ कॉमर्स, छात्र-छात्राएं समेत हजारों की संख्या में जिलेवासी शामिल होंगे. मानव शृंखला की शुरुआत सुबह सात बजे की जायेगी. मानव शृंखला को ऐतिहासिक बनाने के लिए डीसी व एसएसपी ने जिलेवासियों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है. उपायुक्त ने कहा कि इसका उद्देश्य जिलेवासियों में सड़क सुरक्षा के प्रति उत्तरदायित्व, सतर्कता एवं सामूहिक प्रतिबद्धता की भावना एवं सुरक्षा सर्वप्रथम को और अधिक सशक्त करना है. मानव शृंखला को लेकर डीसी, एसएसपी समेत जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने शनिवार को रूट का निरीक्षण किया.
डीटीओ ने सभी विभाग व शिक्षण संस्थान से की रैली में शामिल होने की अपील :
डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी ने कार्यक्रम को लेकर सभी कार्यालय प्रधान को पत्र लिख कर मानव शृंखला में शामिल होने का अनुरोध किया है. साथ ही कार्यालय में कार्यरत सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को उक्त मानव शृंखला में भाग लेने को कहा है. इसके साथ परिवहन विभाग की ओर से जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूल समेत सभी स्कूल के प्रधानाध्यापक को भी पत्र लिखकर शामिल होने के साथ-साथ छात्रों को भी शामिल करने की अपील की गयी है.सुबह सात से नौ बजे तक रहेगी नो-इंट्रीमानव शृंखला कार्यक्रम को लेकर रविवार की सुबह सात बजे से लेकर नौ बजे तक रणधीर वर्मा चौक से स्टील गेट होते हुए गोल बिल्डिंग तक नो-इंट्री रहेगी. इस दौरान इस मार्ग से एक भी वाहनें नहीं चलेंगी. वहीं गोल बिल्डिंग से रणधीर वर्मा चौक तक जाने के लिए एक लेन खोली जायेगी. ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह ने लोगों से जरूरत पड़ने पर इस रास्ते का इस्तेमाल करने की अपील की है. वहीं सुबह सात से नौ बजे के दौरान ट्रेन पकड़ने वाले लोगों से समय से पहले घरों से निकलने व अन्य मार्ग से अपने गंतव्य तक पहुंचने की अपील की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
