अपराधियों पर कसेगी नकेल! धनबाद में IG की बड़ी बैठक, गश्त बढ़ाने का आदेश

Dhanbad Police Review Meeting: धनबाद पुलिस मुख्यालय में बोकारो प्रक्षेत्र के आइजी सुनील भास्कर की अध्यक्षता में विधि-व्यवस्था की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में संपत्ति मूलक अपराधों की विस्तृत समीक्षा, सक्रिय गैंग पर कार्रवाई और जिले में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गये. आईजी ने हाल के महीनों में धनबाद पुलिस के अपराध नियंत्रण को संतोषजनक बताया.

By Sameer Oraon | November 20, 2025 10:13 PM

Dhanbad Police Review Meeting, धनबाद : धनबाद समाहरणालय स्थित पुलिस मुख्यालय के सभागार में गुरुवार को बोकारो प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) सुनील भास्कर की अध्यक्षता में विधि-व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान आइजी ने अपराध नियंत्रण और गश्त बढ़ाने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया. इससे पूर्व समाहरणाय के नीचे आइजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. बैठक में एसएसपी प्रभात कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, सभी डीएसपी, एसडीपीओ, थाना प्रभारी और अंचल इंस्पेक्टर मौजूद थे. आइजी ने बैठक में धनबाद में हाल में घटित अपराधों का बिंदुवार विश्लेषण किया. खास तौर पर संपत्ति मूलक अपराध (जैसे चोरी, लूट, छिनतई, गृहभेदन) पर विशेष समीक्षा की. उन्होंने कहा कि धनबाद पुलिस ने पिछले कुछ माह में अपराध नियंत्रण में बेहतर प्रदर्शन किया है, जिससे जिले में शांति-व्यवस्था कायम है.

सक्रिय गैंग पर नकेल कसने का निर्देश

आइजी सुनील भास्कर ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को संपत्ति मूलक अपराधों को रोकने के लिए ठोस रणनीति पर काम करने का निर्देश दिया. खासकर अपराधी प्रवृति वाले व्यक्तियों पर सीसीए लगाने, जेल से रिहा होने वाले अपराधियों पर निरंतर निगरानी, पुराने लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन, सक्रिय गैंग पर नकेल कसने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिले में सक्रिय कई संगठित अपराध गिरोहों पर कार्रवाई की गयी है. इससे ऐसे मामलों में उल्लेखनीय कमी दर्ज हुई है. यह धनबाद पुलिस की सक्रियता और अपराध नियंत्रण के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है.

Also Read: दो दिनों से मंडरा रहे थे धनबाद बाजार में, दुकानदारों की सूचना पर पुलिस ने पांच संदिग्धों को पकड़ा

गश्त से सुरक्षा व्यवस्था होगी मजबूत

बैठक में सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में गश्त बढ़ाने, पेट्रोलिंग पार्टी को अधिक सक्रिय करने और सिटी हॉक्स को लगातार मोड पर रखने का निर्देश दिया गया. आइजी ने कहा कि गश्ती दल की निगरानी वरिष्ठ अधिकारी लगातार करेंगे, ताकि अपराधियों में भय का माहौल बना रहे और आम जनता सुरक्षित महसूस करें.

Also Read: सऊदी में गोली लगने से गिरिडीह के मजदूर की मौत, 22 दिन बाद भी शव नहीं मिला, परिवार टूटा, दो बच्चे बिलख रहे