Dhanbad News: सेवानिवृत्त बीसीसीएल कर्मियों को दी गयी विदाई

Dhanbad News: विभिन्न क्षेत्रों व मुख्यालय से सेवानिवृत्त होने वाले कंपनी के चार अधिकारियों व मुख्यालय से सेवानिवृत्त होने वाले पांच कर्मचारियों सहित कुल नौ कार्मिकों विदायी दी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल ने की.

By MAYANK TIWARI | September 30, 2025 2:11 AM

बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन में सोमवार को सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. इसमें विभिन्न क्षेत्रों व मुख्यालय से सेवानिवृत्त होने वाले कंपनी के चार अधिकारियों व मुख्यालय से सेवानिवृत्त होने वाले पांच कर्मचारियों सहित कुल नौ कार्मिकों विदायी दी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल ने की. इस अवसर पर निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया, निदेशक (तकनीकी) संचालन संजय कुमार सिंह के अतिरिक्त विभिन्न श्रमिक संगठन सदस्य, सीएमओएआई प्रतिनिधि, महाप्रबंधक (श्रमशक्ति नियोजन) अपूर्व कुमार मित्रा, महाप्रबंधक (वित्त) एमएस राजू, महाप्रबंधक (असैनिक) अशोक कुमार, उप-महाप्रबंधक (प्रशासन) सुरेन्द्र भूषण आदि थे. सेवानिवृत्त होने में महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) मनोज कुमार वर्मा, महाप्रबंधक (खनन) जयेश चन्द्र राय, वरीय प्रबंधक (खनन) प्रेम कुमार व सहायक अभियंता (उत्खनन) शिव कुमार सिन्ह आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है