Dhanbad News: कोयलांचल बैडमिंटन चैंपियनशिप संपन्न

Dhanbad News: प्रतियोगिता में सीनियर सिंगल्स, डबल्स, विमेंस सिंगल्स व वेटरंस 35 डबल्स वर्गों का आयोजन किया गया.

By MAYANK TIWARI | September 22, 2025 10:04 PM

धनबाद जिला बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से स्व बीएसपी राय की स्मृति में दो दिवसीय प्रथम कोयलांचल बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहारा, डॉ एमके झा, श्रीकांत गुप्ता, दीपक सिंह व सचिव सम्राट चौधरी ने किया. प्रतियोगिता में सीनियर सिंगल्स, डबल्स, विमेंस सिंगल्स व वेटरंस 35 डबल्स वर्गों का आयोजन किया गया. चैंपियनशिप को सफल बनाने में विशाल गुप्ता, राजेश हेंब्रम, संदीप दे (कोच), मो जावेद, शैलेंद्र शर्मा, चेतन चौहान, प्रो अभिषेक, पवन आदि का योगदान रहा.

ये रहे विजेता व उपविजेता

• सीनियर सिंगल्स : यशवर्धन (विजेता) व सुजल (उपविजेता)• सीनियर डबल्स : सुजल रक्षित और उदित्य दयाल (विजेता) व पिंटू किस्कू और श्रुति ( उपविजेता )• विमेंस सिंगल्स : पीहू सिंह (विजेता) व श्रुति मिश्रा (उपविजेता)

• वेटरन्स 35 डबल्स : डॉ. धीरज और इजहार (विजेता) व विशाल गुप्ता और चेतन चौहान (उपविजेता)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है