Dhanbad News: आगोमनी पर भक्ति भाव के साथ मां का आवाहन

Dhanbad News: भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया. शाहिद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के रोगियों को प्रसाद वितरण कर सामाजिक सेवा का संकल्प भी निभाया गया.

By MAYANK TIWARI | September 22, 2025 2:18 AM

महालया के अवसर पर रविवार को मातृ संघ जनकल्याण सेवाश्रम ने श्रीश्री तारा मंदिर व आद्या काली मंदिर कोयला नगर में आगोमनी उत्सव का आयोजन किया. महालया को देवी पक्ष की शुरुआत तथा मां दुर्गा के आगमन का प्रतीक माना जाता है. मंदिर परिसर में सुबह महालया का प्रसिद्ध रेडियो कार्यक्रम प्रसारित कर उत्सव की शुरुआत की गयी. इसके बाद विशेष पूजा-अर्चना की गयी. इसके साथ ही भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया. शाहिद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के रोगियों को प्रसाद वितरण कर सामाजिक सेवा का संकल्प भी निभाया गया. संध्या में सांस्कृतिक अनुष्ठान में कार्यक्रम का आरंभ निरझर बक्सी की सुमधुर प्रस्तुति ‘आमी फिरछी घोरे…’ से हुआ. इसके बाद छोटे बच्चों ने नृत्य शिक्षिका संचिता देवी के निर्देशन में महिषासुरमर्दिनी पर नृत्य व संगीत प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. इस अवसर पर सेवाश्रम के सचिव स्वामी अच्युतानंद ने कहा कि आयोजन का 31वां वर्ष है. मौके पर संध के सदस्यगण सक्रियता से लगे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है