Dhanbad News: हिंदी वाक्य प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Dhanbad News: प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने उत्साह से हिस्सा लिया. प्रतिभागियों ने प्रभावशाली वक्तव्य प्रस्तुत कर हिंदी के महत्व और पुस्तकों की उपयोगिता पर अपने विचार साझा किये.

By MAYANK TIWARI | September 22, 2025 10:03 PM

धनबाद मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में सोमवार को राजभाषा पखवाड़ा के तहत हिंदी वाक्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह प्रतियोगिता इंटरनेट की दौड़ में भौतिक पुस्तक की भूमिका व भारत में राजभाषा और संपर्क भाषा के रूप में हिंदी की भूमिका पर आधारित थी. इस प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने उत्साह से हिस्सा लिया. प्रतिभागियों ने प्रभावशाली वक्तव्य प्रस्तुत कर हिंदी के महत्व और पुस्तकों की उपयोगिता पर अपने विचार साझा किये.

हिंदी के प्रयोग को दैनिक कार्यों में बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया

इस अवसर पर वरीय मंडल सामग्री प्रबंधक उज्ज्वल कांत व मंडल वित्त प्रबंधक हर्षवर्धन सिंह उपस्थित थे. उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और हिंदी के प्रयोग को दैनिक कार्यों में बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया. प्रतियोगिता के विजेता कर्मचारियों को 26 सितंबर को आयोजित होने वाले पुरस्कार वितरण सह समापन समारोह में प्रथम, द्वितीय, तृतीय व तीन प्रेरणा पुरस्कार प्रदान किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है