तोपचांची के 2 मजदूरों की छत्तीसगढ़ में ट्रेन से कटकर मौत, 2 घायल, 5 लापता

Dhanbad News: मृतक डीलू राय की मां पुनकी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. बेटे की मौत से वह तोपचांची थाना परिसर में बेसुध पड़ी थी. उसने कहा कि पति की मौत के बाद 3 बेटों का दिहाड़ी मजदूरी कर पालन-पोषण किया. सोमवार की शाम में वीडियो कॉल आया था. बेटे को डरा-सहमा देख वहां आने की बात कही, तो बेटे ने कहा कि बस से आ जाते हैं. अब जानकारी मिल रही है, उसका शव आ रहा है.

By Mithilesh Jha | June 10, 2025 9:07 PM

Dhanbad News: धनबाद जिले के तोपचांची के 2 प्रवासी मजदूरों की सोमवार रात छत्तीसगढ़ में ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. 2 मजदूर बुरी तरह घायल हो गये. घटना छत्तीसगढ़ के बालोद जिला के दल्लीराजहरा दुर्ग रेल मार्ग पर कुसुमकसा रेलवे स्टेशन के समीप हुई. मृतकों में तोपचांची थाना क्षेत्र की नेरो पंचायत के लक्ष्मणपुर गांव निवासी कृष्णा राय व डीलू राय शामिल हैं. अजय राय व विकास हेम्ब्रम घायल हैं. उनका इलाज बालोद के अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद अन्य 5 मजदूर गायब हैं. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया कि लक्ष्मणपुर से 10 तथा अन्य गांव के 2 युवक मजदूरी करने 10 मई को छत्तीसगढ़ गये थे.

परिजनों ने कंपनी मालिक, सुपरवाइजर व ठेकेदार पर लगाया हत्या का आरोप

मृतक कृष्णा राय और डीलू राय के परिजन एवं ग्रामीण मंगलवार को तोपचांची थाना पहुंचे. परिजनों ने कंपनी के मालिक, सुपरवाइजर व ठेकेदार के खिलाफ मारपीट कर हत्या करने तथा अन्य 5 मजदूरों को गायब करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को तोपचांची थाने में शिकायत की है. पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि लक्ष्मणपुर से 10 मई को कृष्णा राय, डीलू राय, अजय राय, विकास हेम्ब्रम, सूरज हेम्ब्रम, सामू हेम्ब्रम, सूरज राय, बाबूलाल राय, महेंद्र राय, संतोष मरांडी तथा बोकारो जिले के सुरही गांव के मदन सिंह के पुत्र कमल सिंह तथा महुदा निवासी मोहम्मद शाकिब को ठेकेदार हर्षित सिंह मजदूरी करवाने छत्तीसगढ़ की डायनासोर नामक कंपनी ले गया था.

तोपचांची थाने के बाहर बैठे मजदूरों के परिजन. फोटो : प्रभात खबर

ग्रामीणों के साथ पूर्व जिला परिषद सदस्य सहदेव सिंह भी थाने पहुंचे थे. उन्होंने इस संबंध में सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और तोपचांची थानेदार डोमन रजक से मिलकर मामले की जानकारी दी और न्याय की गुहार लगायी. इधर, तोपचांची थानेदार डोमन रजक ने परिजनों को आश्वस्त किया कि घटना की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ पुलिस से संपर्क कर मामले की छानबीन कर रहे हैं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

स्थानीय लोगों के सहयोग से ठेकेदार कर रहे थे मारपीट, भागते समय हुई घटना

एक मजदूर सूरज हेम्ब्रम ने सोमवार की शाम छत्तीसगढ़ से अपने परिजनों को फोन पर आपबीती सुनायी. उसने परिजनों को बताया कि कंपनी के सीनियर स्टाफ आशुतोष कुमार कंपनी के आदेशानुसार 600 रुपए दैनिक मजदूरी के बदले 400 रुपए भुगतान कर रहा था. निर्धारित मजदूरी नहीं मिलने पर विरोध करने के कारण आशुतोष कुमार और ठेकेदार हर्षित सिंह रात में स्थानीय लोगों को बुलाकर सभी मजदूरों के साथ मारपीट करने लगे. इसके कारण सभी मजदूर जान बचाकर रेलवे ट्रैक की ओर भागने लगे. इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से कृष्णा और डीलू की मौत हो गयी.

उसने बताया कि अजय राय तथा विकास हेम्ब्रम बुरी तरह घायल हो गये. दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. अस्पताल में सूरज हेम्ब्रम, संतोष मरांडी, सामु हेम्ब्रम उनलोगों के साथ हैं. वहीं, बाबूलाल राय, सूरज राय, महेंद्र राय तथा बोकारो जिले के सुरही गांव के कमल सिंह तथा महुदा के मोहम्मद शाकिब घटना के बाद से लापता है.

डीलू राय की मां का बुरा हाल

मृतक डीलू राय की मां पुनकी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. बेटे की मौत से वह तोपचांची थाना परिसर में बेसुध पड़ी थी. उसने कहा कि पति की मौत के बाद 3 बेटों का दिहाड़ी मजदूरी कर पालन-पोषण किया. सोमवार की शाम में वीडियो कॉल आया था. बेटे को डरा-सहमा देख वहां आने की बात कही, तो बेटे ने कहा कि बस से आ जाते हैं. अब जानकारी मिल रही है, उसका शव आ रहा है.

4 भाइयों में बड़ा था कृष्णा राय

कृष्णा राय की मां राधिका देवी ने बताया कि चार बेटों में से कृष्णा घर का बड़ा बेटा था. घर की जिम्मेवारी का निर्वहन वह करता था. कृष्णा की मौत ने परिवार को तोड़ दिया है.

लक्ष्मणपुर के 3 मजदूर हैं लापता

लक्ष्मणपुर गांव के 3 प्रवासी अब भी लापता हैं. इसमें लखिया देवी का पुत्र महेंद्र राय, पेड़िया देवी का पुत्र बाबूलाल राय तथा सूरज राय शामिल हैं. तीनों घटना के बाद से लापता हैं. उनके परिजनों ने कई बार तीनों के मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन मोबाइल बंद मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें

रांची में बोलीं स्मृति ईरानी- मोदी सरकार के 11 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आये

झारखंड के जिलों के मीडिया चेयरमैन और प्रवक्ता के बाद अब सोशल मीडिया प्रमुखों की नियुक्ति

रिश्ते का कत्ल : झारखंड में बेटे ने बुजुर्ग मां को धारदार हथियार से मार डाला

CareEdge Rating: केयरएज रेटिंग में बिहार से ऊपर झारखंड, जानें किस नंबर पर है अपना राज्य