धनबाद लोकसभा के सिंदरी में 3400 मतदाताओं ने किया वोट बहिष्कार, बूथ पर पसरा सन्नाटा

धनबाद लोकसभा के निरसा में 3400 मतदाताओं ने वोट बहिष्कार कर दिया है. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी उन्हें मतदान के लिए मनाने सिंदरी बस्ती पहुंचे हैं.

By Mithilesh Jha | May 25, 2024 9:29 AM

Vote Bycott in Jharkhand|सिंदरी (धनबाद), अजय उपाध्याय : धनबाद लोकसभा क्षेत्र के सिंदरी में बूथ संख्या 398, 399 और 400 के करीब 3,400 मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार कर दिया. सुबह से पीठासीन पदाधिकारी और अन्य मतदानकर्मी बूथ में मतदाताओं के आने का इंतजार करते रहे, लेकिन कोई मतदाता मतदान करने के लिए नहीं पहुंचा. मतदान केंद्र से थोड़ी दूरी पर ग्रामीण खड़े रहे, लेकिन मतदान नहीं किया.

धनबाद के निरसा में वोट बहिष्कार की सूचना से प्रशासन में हड़कंप

वोट बहिष्कार की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया. बीडीओ और डीएसपी सिंदरी बस्ती में पहुंचे. लोगों को समझाने और वोट करने के लिए मनाने की कोशिश चल रही है. सिंदरी के एसडीपीओ भूपेंद्र राउत और बलियापुर के बीडीओ राजेश कुमार ग्रामीणों के साथ वार्ता कर रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि बातचीत से इसका हल निकल सकता है. इससे पहले 398 नंबर बूथ पर नागेश्वर प्रसाद सिंह नामक व्यक्ति ने चोरी-छिपे जाकर मतदान किया. उधर, ग्रामीण वोट करने की बजाय इलाके में पौधरोपण कर रहे हैं. इसकी वजह भी बता रहे हैं.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/WhatsApp-Video-2024-05-25-at-8.30.23-AM.mp4

अपनी ही बस्ती में रिफ्यूजी की तरह रह रहे, किसी ने हमारी नहीं सुनी

पानी, बिजली और विस्थापन के मुद्दे पर धनबाद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सिंदरी बस्ती के लोगों ने वोट का बहिष्कार किया है. एक युवा ने कहा कि मतदान करने का कोई औचित्य नहीं रह गया है. सरकार से कोई उम्मीद नहीं है. रिफ्यूजी की तरह हम यहां रह रहे हैं. हमारे पास कोई प्रमाण पत्र तक नहीं है. हमने सरकार से गुहार लगाई, लेकिन किसी ने हमारी नहीं सुनी. इसलिए हमने वोट बहिष्कार किया है. हम पौधरोपण कर रहे हैं, क्योंकि यह ऑक्सीजन देगा. हमें जीवन देगा. सरकार हमें कुछ नहीं देगी.

75 साल से प्रबंधन और सरकार ने हमारी नहीं सुनी

एक अन्य वोटर ने कहा कि सिंदरी फर्टिलाइजर के प्रबंधन और सरकार ने 75 साल से हमें बेवकूफ बनाकर रखा है. हमारी जमीन पर सिंदरी फर्टिलाइजर की स्थापना हुई थी. आज हम पानी के लिए तरस रहे हैं. पीएम आवास हमें नहीं मिल रही. हमें कोई सरकारी सुविधा नहीं मिल रही. हमारे पुरखों ने कौड़ी के भाव जमीन दे दी थी.

हमारा विस्थापन हुआ, लेकिन सरकार ने पुनर्वास नहीं किया

कहा कि हमारा विस्थापन तो हुआ, लेकिन पुनर्वास नहीं हुआ. किसी सरकार ने हमारी नहीं सुनी. सिंदरी खाद कारखाने की वजह से पूरी दुनिया में सिंदरी का नाम है, लेकिन सिंदरी बस्ती की किसी ने सुध नहीं ली. सभी ने इसकी अनदेखी की. इसलिए हमने तय किया है कि हम मतदान नहीं करेंगे.

चिरकुंडा के 2 मतदान केंद्रों पर देर से शुरू हुआ मतदान

उधर, निरसा विधानसभा के चिरकुंडा एसएचएमएस कॉलेज स्थित मतदान केंद्र संख्या 361 व 362 में काफी देर तक मतदान शुरू नहीं हो पाया था. सूचना मिलने पर मास्टर ट्रेनर प्रखंड कार्यालय से पहुंचे और करीब 40 मिनट के बाद मतदान केंद्र संख्या 361 पर वोटिंग शुरू हो पाई. 362 नंबर बूथ पर करीब 50 मिनट के बाद मतदान शुरू हुआ.

बोकारो में इस बूथ पर 45 मिनट देर से शुरू हुआ मतदान

उधर, धनबाद लोकसभा के करमाटांड़ में बूथ संख्या 244 पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में तकनीकी खराबी की वजह से 10 मिनट तक लोग मतदान नहीं कर पाए. धनबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के बोकारो विधानसभा क्षेत्र के बोकारो सेक्टर 3 स्थित बोकारो इस्पात विद्यालय के बूथ संख्या 289 पर लगभग 45 मिनट देर से मतदान शुरू हुआ.

वीवीपैट मशीन खराब, मतदान बाधित, कई वोटर बिना वोट दिये लौटे

बताया जा रहा है की वीवीपैट मशीन काम नहीं करने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई थी. मशीन खराब होने से कई मतदाताओं को वापस भी लौट जाना पड़ा. दूसरी ओर, आदर्श उच्च विद्यालय सोनाटांड़ में बूथ संख्या 130 पर भी मतदान 20 मिनट विलंब से शुरू हुआ.

धनबाद में कंट्रोल रूम से मतदान केंद्रों पर रखी जा रही पैनी नजर

धनबाद में कंट्रोल रूम से सभी मतदान केंद्रों पर पैनी नजर रखी जा रही है. कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त अधिकारियों ने बताया कि सभी बूथों पर वोटिंग शुरू हो गई है. कहीं भी कोई समस्या नहीं है.

धनबाद के गुर्जर क्षत्रिय समाज भवन में बूथ पर मतदाताओं में रोष

धनबाद में बैंक मोड़ स्थित गुर्जर क्षत्रिय समाज भवन में बने मतदान केंद्र में ईवीएम खराब होने की वजह से 8 बजे तक मतदान शुरू नहीं हो पाया था. इसकी वजह से बूथ नंबर 198 में मतदान करने के लिए पहुंचे लोगों में काफी रोष देखा गया.

इसे भी पढ़ें : Lok Sabha Elections: झारखंड में 1500 लोगों ने किया वोट बहिष्कार, प्रशासन में मचा हड़कंप

Next Article

Exit mobile version