धनबाद में फायरिंग! खाद्यान्न व्यवसायी को लगी गोली, गंभीर हालत में पहुंचे अस्पताल

Dhanbad Crime News: धनबाद के बाजार समिति बरवाअड्डा में खाद्यान्न व्यवसायी श्याम भीमसरिया को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. गंभीर हालत में एशियन जालान अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस जांच हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है.

Dhanbad Crime News, धनबाद: धनबाद शहर के बाजार समिति बरवाअड्डा में रविवार की देर शाम खाद्यान्न व्यवसायी श्याम भीमसरिया पर अज्ञात अपराधियों ने गोली चला दी. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से घायल व्यवसायी को तुरंत पास में स्थित एशियन जालान अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.

गोली लगने बाद गिर पड़े जमीन पर

गोली लगने के बाद वे लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है. पुलिस शुरुआती जांच में आपसी विवाद और व्यवसाय संबंधित लेनदेन सहित कई एंगल पर काम कर रही है. बाजार समिति परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि आरोपियों तक पहुंचा जा सके. फिलहाल अस्पताल में डॉक्टरों की टीम घायल व्यवसायी का इलाज कर रही है. परिवार और व्यवसायियों में घटना को लेकर दहशत और आक्रोश है.

Also Read: झारखंड में वेतन संकट होगा खत्म! सरकार ने जारी किए 10.35 करोड़, हजारीबाग को मिला बड़ा हिस्सा

Also Read: सावधान! झारखंड में तीन दिनों तक शीतलहर की चेतावनी, ये 6 जिला रहेगा प्रभावित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Sameer Oraon

इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में काम किया. झारखंड के सभी समसामयिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषयों पर लिखने और पढ़ने में गहरी रुचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम कर रहा हूं. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल के क्षेत्र में भी काम किया हूं. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रुचि है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >