धनबाद में फिर धंसी 8 लेन सड़क, बड़ा गोफ बनने से दहशत, तीन दिनों तक बंद रहेगा मुख्य मार्ग

Dhanbad 8 lane Road Collapsed: धनबाद जिले में 461.90 करोड़ की आठ लेन की सड़क में सातवीं बार गोफ बना है. इससे निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं. राइजिंग पाइप का ज्वाइंट लीक हुआ है. इससे सड़क पर पानी बहने से गड्ढा बन गया है. शिवालय कंस्ट्रक्शन ने काम शुरू किया. हाइड्रा लगाकर पुराने पाइप की जगह नया पाइप डाला जाएगा. बुधवार तक काम पूरा होगा. तीन दिनों तक मुख्य मार्ग बंद रहेगा.

By Guru Swarup Mishra | September 15, 2025 9:19 PM

Dhanbad 8 lane Road Collapsed: धनबाद-एट लेन सड़क पर एक बार फिर गोफ बनने से लोगों में दहशत का माहौल है. शनिवार की देर शाम राजा तालाब के पास मेन लेन सड़क पर पानी रिसने लगा. इसके बाद सोमवार को करीब 8-10 फीट लंबा और गहरा गड्ढा बन गया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. गौरतलब है कि यह सातवां मौका है जब इस बहुचर्चित सड़क पर गोफ बन गया है. सड़क के उद्घाटन को अभी एक साल भी पूरा नहीं हुआ और बार-बार धंसने की घटनाएं सामने आ रही हैं.

मेन लाइन में बाधित रहेगा यातायात


प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मेन लेन के नीचे से गुजर रही भेलाटांड जलापूर्ति योजना की राइजिंग पाइपलाइन लीक हो गयी, इससे नीचे मिट्टी बह गई और सड़क धंस गयी. यह राइजिंग पाइप सर्विस लेन से मेन लाइन होते हुए राजा तालाब पानी टंकी से जोड़ी गयी है. घटना की सूचना मिलते ही साज (स्पेशल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी) की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल बैरिकेडिंग कर यातायात रोक दिया. जब तक काम पूरा नहीं होता है, मेन लाइन में यातायात बाधित रहेगा.

सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर फिर उठे सवाल


करीब 461.90 करोड़ रुपये की लागत से बनी आठ लेन सड़क बार-बार जवाब दे रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण में घटिया सामग्री और खराब इंजीनियरिंग प्लानिंग के कारण यह हालात बन रहे हैं. लोगों ने सवाल उठाया कि सर्विस लेन में राइजिंग पाइपलाइन डालना ही तकनीकी दृष्टि से गलत फैसला था, जिससे बार-बार रिसाव और धंसान की स्थिति बन रही है.

ये भी पढ़ें: सीएम हेमंत सोरेन 218वें उर्स पर पहुंचे डोरंडा, हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की दरगाह पर की चादरपोशी

हाइड्रा से निकाला जा रहा है पुराना राइजिंग पाइप, बारिश बनी बाधा


धंसान की घटना के बाद मेन लेन का यातायात तुरंत डायवर्ट कर दिया गया. हालांकि लगातार बारिश के कारण मरम्मत कार्य प्रभावित हो रहा है. साज की टीम ने कहा कि यदि मौसम साफ रहा तो बुधवार तक हाइड्रा लगाकर पुराना पाइप को हाटकर नया पाइप लगाने का काम पूरा कर लिया जायेगा.

एजेंसी पर कार्रवाई की मांग


स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने ठेकेदार और निर्माण एजेंसी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. लोगों ने कहा कि एक साल में ही सड़क सात बार धंसनी जन धन की बर्बादी है. जिसे लेकर अब जवाबदेही तय होनी चाहिये.

एक नजर में

  • मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन किया था उद्घाटन, इसके 24 घंटे के अंदर ही पहली बार धंसी थी सड़क
  • पांच अक्तूबर 2024 को असर्फी अस्पताल के सामने पहली बार धंसी थी आठ लेन सड़क
  • भूली के पास चार बार सड़क पर बना गोफ
  • दो माह पहले मेमको मोड़ के पास बना गोफ
  • अब राजा तालाब के पास बना बड़ा गोफ है

हाइड्रा लगाकर बदला जा रहा पुराना पाइप-शिवालय कंस्ट्रक्शन


शिवालय कंस्ट्रक्शन के मनीष कुमार ने कहा कि भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से राइजिंग पाइप आ रहा है. राजा तालाब पानी टंकी को जोड़ने के लिए एट लेन सड़क की दूसरी ओर ले जाया गया है. संभवत: किसी जगह का वॉल्ब नहीं खोला गया होगा. इसके कारण पाइप में प्रेशर अधिक होने के कारण ज्वाइंट लीक कर गया. हाइड्रा लगाकर पुराने पाइप को बदला जा रहा है. मौसम ने साथ दिया तो बुधवार तक काम पूरा हो जायेगा.

सर्विस लेन में राइजिंग पाइप बिछाना गलत-चंद्रशेखर अग्रवाल


पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि सर्विस लेन में राइजिंग पाइप बिछाना ही गलत है. नाला के बाद जमीन है, वहां पाइप बिछानी चाहिए. पेयजल व स्वच्छता विभाग को इस पर ध्यान देना चाहिए था. सड़क धंसने की लगातार घटनाएं घट रही है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को पानी का जितना प्रेशर की अनुमति है, उतना ही प्रेशर में राइजिंग पाइप से पानी फ्लो करना चाहिए. इससे लीक होने की घटनाएं नहीं होगी.

बुधवार तक काम होगा पूरा-डीजीएम


साज के डीजीएम संजय कुमार ने कहा कि एट लेन सड़क के मेन लेन में राइजिंग पाइप में लीकेज से सड़क पर पानी बह रहा था. जब वहां गड्ढा किया गया तो राइजिंग पाइप के ज्वाइंट में लीकेज मिली. निर्माण एजेंसी शिवालय कंस्ट्रक्शन को मरम्मत का निर्देश दे दिया गया है. सोमवार को काम चालू किया गया लेकिन बारिश के कारण काम प्रभावित हो रहा है. सोमवार को हाइड्रा से पुराना पाइप निकाला जा रहा है. इसकी जगह नए पाइप को हाइड्रा से डाला जायेगा. बुधवार तक काम पूरा कर लिया जायेगा. फिलहाल बैरिकेडिंग कर दी गयी है.