धनबाद से प्रतीक पोपट की रिपोर्ट
Dhanbad News: झारखंड में कोयलानगरी के नाम से मशहूर धनबाद के सरायढेला की 8 लेन सड़क पर बाइकर्स गैंग के लोग पूरे 3 घंटे तक मौत का खेल खेलते रहे. उनकी इस स्टंटबाजी के दौरान कुछ लोग वीडियो बनाते दिखाई दिए तो कुछ लोग डरे-सहमे रहे. पुलिस भी इस मामले में अनजान दिखाई दी. यह घटना बीते रविवार की है, लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है. हैरानी की बात यह रही कि इस दौरान न तो पुलिस मौके पर पहुंची और न ही यातायात पुलिस की ओर से किसी प्रकार की रोक-टोक दिखाई दी. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें, तो दर्जनों युवक तेज रफ्तार बाइकों पर व्हीलिंग, जिगजैग राइडिंग, ओवरटेकिंग और रेसिंग जैसे जानलेवा स्टंट करते दिखाई दिए.
बाइक पीछे लड़कियों को बैठाकर भी की स्टंटबाजी
हालत तब और गंभीर हो गई, जब स्टंट करने वाले कई बाइक सवारों ने पीछे लड़कियों को बैठाकर भी स्टंट किए. इससे किसी बड़े हादसे की आशंका लगातार बनी रही. सड़क पर अचानक सामने आ रहे स्टंटबाजों को देखकर कई वाहन चालक घबरा गए और ब्रेक लगाकर रुकने या रास्ता बदलकर भागने को मजबूर हो गए. इस दौरान कार, ऑटो और दोपहिया वाहन चालकों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
तमाशबीन बने रहे लोग
इस पूरे घटनाक्रम के दौरान सड़क किनारे काफी संख्या में स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया है और खड़े होकर तमाशा देखते रहे. कई युवक स्टंटबाजों की हरकतों पर ताली बजाते भी नजर आए. वहीं दूसरी ओर, इस सड़क से रोजमर्रा के काम से गुजर रहे आम लोगों में खौफ दिखाई दिया. कुछ लोगों ने तो एक्सिडेंट से बचने के लिए अपनी गाड़ी को मोड़कर दूसरे रास्तों का सहारा लिया.
16 जनवरी को लुबी सर्कुलर रोड पर हो चुका है हादसा
इससे पहले, 16 जनवरी 2026 को लुबी सर्कुलर रोड पर बाइक रेसिंग के दौरान चार बाइक सवारों की आपस टक्कर हो गई थी. इस घटना 4 से 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. उस घटना के बाद भी पुलिस प्रशासन की ओर से कोई ठोस और सख्त कदम नहीं उठाए गए. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की ढिलाई का नतीजा है कि बाइकर्स गैंग के हौसले और बढ़ गए हैं.
पुलिस पेट्रोलिंग पर उठ रहे सवाल
बाइकर्स गैंग के इस खतरनाक खेल के बाद इलाके के लोग पुलिस की पेट्रोलिंग पर ही सवाल उठा रहे हैं. स्थानीय निवासियों का कहना है कि इतने लंबे समय तक इतनी बिजी रोड पर खतरनाक स्टंट चलते रहे और धनबाद पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी? क्या इलाके में नियमित पेट्रोलिंग नहीं हो रही या फिर पुलिस का इन्फॉर्मेशन सिस्टम पूरी तरह फेल हो चुका है? स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस के समय पर मौके पर पहुंच जाने से न केवल स्टंट रोका जा सकता था, बल्कि किसी संभावित बड़े हादसे को भी टाला जा सकता था.
ट्रैफिक डीएसपी ने कही कार्रवाई की बात
इस मामले में जब धनबाद ट्रैफिक पुलिस के डीएसपी अरविंद कुमार से बात की गई, तो उन्होंने घटना की जानकारी नहीं होने के बारे में बात बताई. उन्होंने कहा कि इसका एक वीडिया वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो को देखने के बाद संबंधित बाइकर्स की पहचान कर जरूरी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में इस तरह की घटनाओं पर सख्ती बरती जाएगी.
इसे भी पढ़ें: JCC Bill 2025: झारखंड में कोचिंग संस्थानों की नहीं चलेगी मनमानी, फीस की जानकारी नहीं देने पर लगेगा जुर्माना
स्थानीय लोगों ने पुलिस पेट्रोलिंग की मांग की
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ने मांग की है कि 8 लेन सड़क और दूसरी मेन सड़कों पर नियमित पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए, सीसीटीवी निगरानी मजबूत की जाए और स्टंट करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि दोबारा धनबाद की सड़कों पर इस तरह के मौत का खेल न खेला जा सके.
इसे भी पढ़ें: सावधान! झारखंड में करवट बदलने वाला है मौसम! दो दिन तक बढ़ी रहेगी कनकनी, कोहरे का बढ़ेगा प्रकोप