Dhanbad News: मैहर, विंध्याचल व कामाख्या जाने वाली ट्रेनों में उमड़ रही भीड़

Dhanbad News: विंध्याचल जाने वाली अधिकांश ट्रेनों में नो-रूम की स्थिति है. यात्रियों को वेटिंग टिकट तक नहीं मिल पा रहा है.

By MAYANK TIWARI | September 22, 2025 10:14 PM

दुर्गा पूजा पर धनबाद से भारी संख्या में लोग मैहर, विंध्याचल व कामाख्या जा रहे हैं. इस कारण यहां जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग या फिर नो रूम की स्थिति है. विंध्याचल जाने वाली अधिकांश ट्रेनों में नो-रूम की स्थिति है. यात्रियों को वेटिंग टिकट तक नहीं मिल पा रहा है. वहीं दूसरी ओर कामाख्या जाने वाली ट्रेन में भी लंबी वेटिंग चल रही है. पहले से टिकट बुक करा चुके यात्री ही ट्रेन में जा पा रहे है. यात्री वैकल्पिक साधन की तलाश कर रहे हैं.

22912 शिप्रा एक्सप्रेस में नो-रूम

धनबाद होकर चलने वाली तीन ट्रेनें का मैहर स्टेशन में ठहराव है. इसमें एक नियमित, एक सप्ताह में तीन दिन और एक सप्ताह में एक दिन चलती है. तीनों ट्रेन में लंबी वेटिंग है. 22912 शिप्रा एक्सप्रेस में नो-रूम है. वहीं 12321 मुंबई मेल में छह अक्तूबर तक नो-रूम है. इसके अलावा दीक्षाभूमि एक्सप्रेस में लंबी वेटिंग चल रही है.

विंध्याचल के लिए चल रही ट्रेनों में सीट नहीं

विंध्याचल के लिए चल रही ट्रेनों में सीट का बुरा हाल है. हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस, शिप्रा एक्सप्रेस, मुंबई मेल समेत अन्य ट्रेनों में वेटिंग या फिर नो रूम है. कामाख्या जाने के लिए सिर्फ एक ट्रेन है वह भी सप्ताह में एक दिन चलती है. दो अक्तूबर तक सभी श्रेणी में वेटिंग है.

ट्रेनों की बढ़ी सुरक्षा, सिविल ड्रेस में भी जवान ट्रेन में व प्लेटफॉर्म्स पर तैनात

त्योहार के दौरान ट्रेनों में सुरक्षा के लिए आरपीएफ व सीआइबी की टीम अपने स्तर पर जांच अभियान चला रही है. सिविल ड्रेस में भी जवान ट्रेन के साथ ही प्लेटफॉर्म पर तैनात हैं. वहीं प्रमुख ट्रेनों में डॉग स्क्वायड के साथ जांच की जा रही है. सुरक्षित यात्रा के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है