झारखंड में कलियुगी पिता ने अपने जिगर के टुकड़े को बालू में दफनाया, मां ने लाडले को ऐसे दिया नया जीवन

Jharkhand News: रानी देवी ने बताया कि उसका पति सोनू साहू टेंपो चालक है. 7 दिन पहले घर लौटा था. होली में लोग रंग-अबीर खेलने में व्यस्त थे. इस बीच सोनू साहू ने नशे में धुत होकर बेटे को बालू में दफना दिया. तभी वह मौके पर पहुंचकर बचायी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2022 5:43 PM

Jharkhand News: झारखंड के धनबाद जिले के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के सुदामडीह पुराना इंक्लाइंड निवासी सोनू साहू ने अपने 4 वर्षीय बेटे को शनिवार की शाम को अपने घर से उठाकर दामोदर नदी के मोहलबनी घाट के निकट बालू में दफना दिया. हालांकि बच्चे की मां रानी देवी ने मौके पर तुरंत पहुंचकर बच्चे को बचा लिया और चासनाला सीएससी में प्राथमिक उपचार कराया. इसके बाद बच्चा अभी स्वस्थ बताया जा रहा है.

नशे में धुत पिता ने बालू में दफनाया

घटना के संबंध में बच्चे की मां रानी देवी ने बताया कि विवाह हुए 9 साल पूरे हो गये हैं और सोनू साहू से दो पुत्र सूरज और हिमांशु एवं एक पुत्री प्रिया है. उसका पति सोनू साहू टेंपो चालक है और 8 महीने से वह बाहर था. 7 दिन पहले घर लौटा था. शनिवार को होली के अवसर पर सभी लोग जहां-तहां रंग-अबीर खेलने में व्यस्त थे. इस बीच सोनू साहू नशे में धुत होकर अपने घर पहुंचा और अपने छोटे बच्चे हिमांशु को लेकर दामोदर नदी की ओर जाने लगा. उसकी पत्नी रानी दामोदर नदी में स्नान कर रही थी. उसने सोनू को बच्चे को ले आते देखा. वह पीछे से जा ही रही थी कि सोनू ने बच्चे को बालू में दफन कर दिया और भाग निकला. तब तक उस स्थान पर रानी पहुंची और बच्चे को खोजबीन कर बालू से बाहर निकाला.

Also Read: Jharkhand News: सीएम हेमंत सोरेन ने दिया आदेश, कॉमनवेल्थ गेम्स कैंप में भाग लेंगे झारखंड पुलिस के जवान

जांच में जुटी पुलिस

हो-हल्ला के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और घटना की सूचना सुदामडीह पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चे को चासनला सीएससी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे के स्वस्थ होने पर उसकी मां को सौंप दिया गया. इधर, मौका पाकर सोनू अपने बड़े पुत्र सूरज और पुत्री प्रिया को लेकर फरार हो गया. मां के हो-हल्ला करने पर स्थानीय लोग जुटे. यह देखकर वह बच्चों को छोड़कर भाग निकला. पुलिस ने देर रात आरोपी सोनू को धर दबोचा और हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना के संबंध में आरोपी पिता सोनू साहू का कहना है कि बच्चे को दफनाने की बात गलत है. उसने सिर्फ मारपीट की है. सुदामडीह थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक ने कहा कि पिता द्वारा बच्चे का दफनाने की बात गलत है. पति-पत्नी में मारपीट हुई है.

Also Read: Naukri 2022: Tata Steel में जूनियर इंजीनियर ट्रेनी की होगी बहाली, सिर्फ ये अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन

रिपोर्ट: गुलजार आलम

Next Article

Exit mobile version