Dhanbad News : नुक्कड़ नाटक कर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

विभिन्न स्टेशनों पर स्थित खाद्य स्टॉलों पर उपलब्ध खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच की गयी.

By MANOJ RAWANI | August 10, 2025 7:01 PM

धनबाद.

स्वतंत्रता दिवस उत्सव अभियान के 10वें दिन रविवार को धनबाद स्टेशन पर भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के बच्चों एवं सदस्यों द्वारा “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता ” विषय पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इस नाटक के माध्यम से यात्रियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. साथ ही मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर स्थित खाद्य स्टॉलों पर उपलब्ध खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच की गयी, ताकि यात्रियों को स्वच्छ, सुरक्षित व गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है