Dhanbad News : पंचायत को राष्ट्रीय पहचान दिलाने वाली योजना का करें चयन

पंचायत उन्नति सूचकांक पर आयोजित जिला स्तरीय प्रसार कार्यशाला में बोले उपायुक्त

By NARENDRA KUMAR SINGH | August 20, 2025 1:35 AM

राष्ट्रीय पहचान दिलाने वाली योजना का चयन पंचायतों में करें. इसके लिए जिला प्रशासन का पूरा सहयोग मिलेगा. पंचायत की व्यवस्था जितनी सशक्त होगी, पंचायत का विकास भी उतना अच्छा होगा. यह कहना है उपायुक्त आदित्य रंजन का. वह बुधवार को न्यू टाउन हॉल में पंचायत उन्नति सूचकांक पर आयोजित जिला स्तरीय प्रसार कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे. मुखिया, प्रखंड प्रमुख, जिला परिषद सदस्यों की मौजूदगी में उपायुक्त ने कहा कि पंचायत स्तर पर शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी केंद्र, पेयजल, जल संचयन, जल स्रोत व तालाबों का जीर्णोद्धार सहित विभिन्न पैरामीटर पर काम किया जा सकता है. पंचायत उन्नति सूचकांक 1.0 में धनबाद जिले को चौथा स्थान मिला था. अब प्रयास रहेगा कि अगले वर्ष के असेसमेंट में धनबाद के अधिक से अधिक पंचायत व ब्लॉक उत्कृष्ट प्रदर्शन में शामिल हों. कार्यशाला का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह,, उपायुक्त आदित्य रंजन, उप विकास आयुक्त सादात अनवर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी तथा तकनीकी एक्सपर्ट अजीत कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इसके बाद पंचायत उन्नति सूचकांक पुस्तिका का विमोचन किया गया.

सम्मानित किये गये अधिकारी व पंचायत प्रतिनिधि :

मौके पर पूर्वी टुंडी, कलियासोल एवं बलियापुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, पंचायती राज विभाग के डीपीएम को सम्मानित किया गया. साथ ही पंचायत उन्नति सूचकांक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए बलियापुर प्रखंड के करमाटांड़ पंचायत को प्रथम, पूर्वी टुंडी के लटानी को द्वितीय, तोपचांची के घुंघुसा को तृतीय, बलियापुर के छाताटांड़ को चौथा तथा पूर्वी टुंडी के रूपन पंचायत के मुखिया को पांचवां पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, डीपीएम तौहिद आलम के अलावा सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल के अंचल अधिकारी, मुखिया, प्रखंड प्रमुख, जिला परिषद सदस्य व अन्य लोग मौजूद थे.

प्रमुख, मुखिया व बीडीओ समन्वय से करें काम : जिप अध्यक्ष

जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह ने कहा कि पंचायत उन्नति सूचकांक 2.0 में सभी 9 पैरामीटर पर बेहतरीन कार्य करें. कार्य की डाटा एंट्री समय पर करें. प्रखंड प्रमुख, मुखिया एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें. उन्होंने आशा व्यक्त की कि पंचायत उन्नति सूचकांक 2.0 में धनबाद प्रथम स्थान हासिल करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है