धनबाद: चिरकुंडा व्यापार मंडल सहयोग समिति के चार निदेशकों ने दिया इस्तीफा, गुटबाजी के कारण उठाया ऐसा कदम

चिरकुंडा व्यापार मंडल सहयोग समिति लिमिटेड की बोर्ड के चार निदेशकों ने अपना इस्तीफा दे दिया है. बताया जाता है कि गुटबाजी के कारण ऐसा कदम उठाया गया है.

By Sameer Oraon | May 17, 2024 9:36 PM

निरसा: निरसा सह चिरकुंडा व्यापार मंडल सहयोग समिति लिमिटेड की बोर्ड के आठ में से चार निदेशकों ने शुक्रवार को अपना-अपना इस्तीफा सौंप दिया है. इस्तीफा देने वालों में निदेशक यमुना प्रसाद सिंह, रंग बहादुर सिंह, गायत्री देवी एवं रेखा देवी ने व्यापार मंडल अध्यक्ष तारकेश्वर उर्फ मन्नू तिवारी के नाम शामिल है.

गुटबाजी के कारण उठाया गया ऐसा कदम

पत्र की प्रतिलिपि सहायक निबंधक धनबाद अंचल, जिला सहकारिता पदाधिकारी धनबाद एवं संयुक्त निबंध सहयोग समिति हजारीबाग को भी भेजी गयी है. बताया जाता है कि गुटबाजी के कारण ऐसा कदम उठाया गया है. छह दिसंबर 2021 को विधिवत चुनाव के बाद इस बोर्ड का गठन हुआ था. बोर्ड में अध्यक्ष मन्नू तिवारी के अलावा छह निदेशक हैं.

Also Read: धनबाद में स्कूल से घर लौट रही छात्रा की धारदार हथियार से हत्या, गला काटने से आरोपी भी घायल

छह में से चार निदेशकों ने सौंपा इस्तीफा पत्र

उनमें यमुना प्रसाद सिंह, रंग बहादुर सिंह, गायत्री देवी, रेखा देवी, मधुरेंद्र गोस्वामी एवं सुबल चंद्र तिवारी शामिल हैं. इसके अलावा बैंक प्रतिनिधि एवं प्रबंध निदेशक भी सदस्य हैं. छह में से चार निदेशकों ने अपना-अपना इस्तीफा पत्र सौंप दिया है. बताया जाता है कि अध्यक्ष मन्नू तिवारी व यमुना प्रसाद सिंह एवं रंग बहादुर सिंह के बीच गुटबाजी है.

मान- मन्नौवल का दौर जारी

इधर, बोर्ड के अल्पमत में आ जाने की आशंका के मद्देनजर मान- मन्नौवल का भी दौर चल रहा है. इस संबंध में अध्यक्ष मन्नू तिवारी ने कहा कि किन लोगों ने इस्तीफा सौंपा है. इसकी जानकारी नहीं है. विवाद का कोई विषय नहीं है. अगर है तो समस्या का समाधान कर लिया जायेगा.

Also Read: धनबाद जिले में तीन माह में घटी चोरी की 315 घटनाएं

Next Article

Exit mobile version