Dhanbad News: चापापुर कोलियरी कार्यालय व डिस्पेंसरी होगी शिफ्ट
Dhanbad News: चापापुर ओसीपी विस्तार को लेकर जेसीसी सदस्यों के साथ जीएम ने की बैठक.
Dhanbad News: चापापुर ओसीपी विस्तार को लेकर जेसीसी सदस्यों के साथ मुगमा जीएम ने की बैठक.
Dhanbad News: इसीएल मुगमा क्षेत्र के चापापुर ओसीपी के विस्तार को ले मंगलवार की देर शाम एरिया जेसीसी सदस्यों की बैठक क्षेत्रीय कार्यालय मुगमा जीएम ओपी चौबे की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जीएम श्री चौबे ने चापापुर परियोजना विस्तार का मामला जेसीसी सदस्यों के बीच रखा. उन्होंने कहा कि इसके लिए चापापुर के अधिकारी कार्यालय व डिस्पेंसरी को हटाकर बैजना कोलियरी अस्पताल में स्थानांतरण किये जाने की योजना है. परियोजना के समक्ष इसीएल आवास में रहने वाले कर्मियों को अन्य कंपनी आवासों में शिफ्ट किया जायेगा. इसके लिए खाली आवास को चिह्नित किया जा रहा है.जेसीसी सदस्यों ने जतायी नाराजगी
जेसीसी सदस्यों ने अधिकारियों से मुगमा क्षेत्र में कितने वर्कर काम कर रहे हैं., कितने का हाउस रेंट व बिजली बिल काटा जा रहा है. इसकी जानकारी मांगी, लेकिन संबंधित अधिकारी जानकारी नहीं रहने की बात कही. उससे सदस्यों ने नाराजगी जतायी. कहा कि आवास को लेकर कोलियरी स्तर पर जेसीसी सदस्यों के साथ बैठक कर जानकारी ली जाये. अवैध कब्जाधारियों को मजिस्ट्रेट डिपुट कर हटाया जाये. इसीएलकर्मियों को आवास मुहैया कराया जाये. जीएम श्री चौबे ने सभी पहलुओं पर पहल करने का आश्वासन दिया. बैठक में क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारी, अभिकर्ता, मैनेजर व एरिया जेसीसी सदस्य शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
