Dhanbad News : कान्हा लियो अवतार, बधाई सारे भक्तों को… गीत से गूंज उठे मंदिर
कोयलांचल में हर्षोल्लास से मनी जन्माष्टमी, घर और मंदिरों में की गयी पूजा, कान्हा के जन्म के बाद गायी गयी बधाइयां, लगा माखन मिसरी का भोग
कोयलांचल में शनिवार को जन्माष्टमी का त्योहार हर्षोल्लास मनाया गया. कान्हा के जन्मोत्सव को लेकर मंदिरों व घरों में खूब तैयारी की गयी थी. पालना को सजाकर उसमें रेशम की डोर लगायी गयी थी. माखन मिसरी का भोग तैयार कर रात्रि के 12 बजे ही बधाई गायी गयी. कान्हा के जन्म लेते ही भक्तों के बीच खुशियां छा गयी. सभी मंगल गाने लगे. एक दूजे को बधाई देने लगे. कान्हा लियो अवतार, बधाई सारे भक्तों को… गीत से मंदिर गूंज उठे. भक्तगण हर्ष से झूम उठे.
इन मंदिरों में हुई पूजा :
श्रीश्री लक्ष्मी नारायण मंदिर धनसार में आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी थी. संध्या होते ही यहां भक्तों का जुटान होने लगा. राधा रानी व श्री कृष्ण को नये वस्त्र पहना कर गहनों से शृंगार किया गया. मंदिर परिसर में 39 सालों ंसे झांकी बना रहे मदन प्रसाद ने इस साल भी मोहक झांकी बना कर दर्शकों का ध्यान केंद्रित किया. मंदिर के पुजारी नंदकुमार पाठक ने अर्चना की गयी. 17 अगस्त को नंदोत्सव व 22 अगस्त को कान्हा की छठियारी मनायी जायेगी. वहीं शक्ति मंदिर में आकर्षक विद्युत सज्जा के साथ मंदिर को बैलून व फूलों से सजाया गया. श्रीकृष्ण व राधा रानी के विग्रह को नये वस्त्र पहनाकर उनका आलौकिक शृंगार किया गया. उनके पालने को बैलून से सजाया गया. संध्या में महिला कीर्तन मंडली द्वारा मधुर भजन गाये गये. रात्रि में कान्हा के जन्मोत्सव के साथ ही जय कन्हैयालाल की मदन गोपाल की, नंद के आनंद भयो जय कन्हैयालाल की के जयकारे गूंजने लगे. 22 अगस्त को छठियारी मनायी जायेगी. भूईफोड़ मंदिर में कान्हा का जन्मोत्सव मनाया गया. माखन मिसरी लुटायी गयी. मंदिर परिसर को खूब सजाया गया. खड़ेश्वरी मंदिर में कान्हा के जन्मोत्सव को लेकर भक्तगण उत्साहित थे. जैसे ही उनका जन्म हुआ, जय कन्हैयालाल की के जयकारे गूंजने लगे. हरि मंदिर, मानस मंदिर व अन्य मंदिरों में भी जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
