धनबाद सीबीआइ की टीम ने भाटडीह ओपी क्षेत्र के 20-21 क्वार्टर गुलबाजार निवासी बीसीसीएलकर्मी भीम बाउरी को गुरुवार की रात घूस लेते गिरफ्तार किया. भीम एक रिटायर्ड कर्मी से 25000 रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया. सीबीआइ उसे अपने साथ धनबाद ले गयी है.
क्वार्टर खाली नहीं करने देने के बदले महुदा वाशरी के रिटायर्ड कर्मी से मांगे थे पैसे
धनबाद सीबीआइ की टीम ने गुलबाजार क्वार्टर से किया गिरफ्तार
महुदा 20-21 कोलियरी क्षेत्र के एक क्वार्टर सुपरवाइजर के अधीन कार्य करता है आरोपी
क्वार्टर अलॉट करने के नाम पर मांग रहा था रिश्वत
बताया जाता है कि भीम बाउरी बीसीसीएल का क्वार्टर अलॉट करने के नाम पर कर्मियों से रिश्वत लेता है. महुदा वाशरी से रिटायर्ड रविलाल हांसदा से भीम ने क्वार्टर खाली नहीं करने देने के एवज में 25 हजार रुपये की मांग की थी.
विजय ने सीबीआइ में की शिकायत
उसके बाद रविलाल के साला विजय टुडू ने कई बार भीम से अनुरोध किया, लेकिन वह नहीं माना. तब जाकर विजय ने इसकी शिकायत धनबाद सीबीआइ से की. विजय की शिकायत की सीबीआइ ने पुष्टि करायी.
जाल बिछाकर सीबीआइ ने भीम बाउरी को दबोचा
मामला सही पाये जाने पर भीम बाउरी को जाल बिछा कर गुरुवार की रात दबोच लिया. सूत्रों का कहना है कि महुदा 20-21 कोलियरी क्षेत्र के एक क्वार्टर सुपरवाइजर के अधीन भीम कार्यरत है.
Also Read: धनबाद के बीसीसीएल कनकनी पैच-डी परियोजना खान में मिला हीरा, होगी जांच
बीसीसीएल की 398वीं बोर्ड मीटिंग आज
बीसीसीएल की 398वीं बोर्ड मीटिंग शुक्रवार को सीएमडी समीरन दत्ता की अध्यक्षता में होगी. इससे पूर्व 137वीं ऑडिट कमेटी व 34 सीएसआर कमेटी की बैठक भी होगी. बैठक में सीएमडी के अलावेा डीटी (ओपी) संजय कुमार सिंह, डीटी (पीपी) उद्य अनंत कावले, डीपी मुरली कृष्ण रमैय्या के अलावा कोयला मंत्रालय के प्रोजेक्ट एडवाइजर आनंदजी प्रसाद व अन्य स्वतंत्र निदेशक उपस्थित रहेंगे.
जन धन योजना के 11 वर्ष , बैंकिंग से वंचित लोगों को मिली बैंक सेवाएं
Oats Paalak Tikki Recipe: ऑयली इवनिंग स्नैक्स को कहें गुडबाय! ट्राई करें फाइबर और आयरन से लोडेड हेल्दी ओट्स पालक टिक्की
शिबू सोरेन को ‘भारत रत्न’ देने की सिफारिश, झारखंड विधानसभा में प्रस्ताव पारित
Jharkhand Weather: कमजोर पड़ा मानसून, पाकुड़ में हुई सबसे ज्यादा 42.2 मिमी वर्षा