Dhanbad News: राजगंज में करंट से मवेशी की मौत, हंगामा

Dhanbad News: राजगंज के गलीकुल्ही में करंट से दुधारू गाय की मौत के बाद गुरुवार को लोगों ने जमकर हंगामा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 21, 2025 2:00 AM

घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़. Dhanbad News: राजगंज के गलीकुल्ही में करंट से दुधारू गाय की मौत के बाद गुरुवार को लोगों ने जमकर हंगामा किया. गाय राजु ठाकुर की थी. गली कुल्ही निवासी नवीन भदानी के घर के आगे लोहा पोल में करंट आने से गाय उसकी चपेट में आ गयी. मौके पर उसकी मौत हो गयी. सप्ताह भर पहले गाय ने बछड़ा दिया था. घटना के बाद विद्युत कर्मियों ने बिजली व्यवस्था दुरुस्त की. बताया जाता है कि बारिश के बाद सर्विस तार से पोल में करंट आ रहा था. सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र राम सहित स्थानीय लोगों ने लोहा पोल हटाकर सीमेंट पोल लगाने की मांग की है. इधर, विद्युत विभाग के एसडीओ राकेश कुमार ने बताया कि जल्द लोहा पोल को हटाकर सीमेंट पोल लगाया जायेगा. तार को हटा कर केबल लगाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है