एटीपी मशीन संचालक पर 25.70 लाख गबन का मामला दर्ज

एटीपी मशीन संचालक दो माह से बैंक में कम पैसे जमा करा रहा था जमा

By Prabhat Khabar Print | May 13, 2024 1:33 AM

वरीय संवाददाता, धनबाद/निरसा.

निरसा बिजली अनुमंडल क्षेत्र के मुगमा के कंचनडीह सबस्टेशन में आइडिया इंफिनिटी आइटी सॉल्यूशन कंपनी की एटीपी मशीन संचालक विशाल कुमार दो माह से जेबीवीएनएल को चूना लगा रहा था. 25.70 लाख रुपये गबन का मामला प्रकाश में पर जब जेबीवीएनएल अधिकारियों ने जांच की, तो मामले का खुलासा हुआ. जांच रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि दो माह से एटीपी कर्मी विशाल कुमार बैंक जाकर पैसा जमा कराता था, लेकिन वह रोजाना कलेक्शन का कुछ अंश ही वह जमा कराता था. धीरे-धीरे गबन की गयी राशि बढ़ कर 25.70 लाख रुपये पहुंच गयी. मामला प्रकाश में आने पर जेबीवीएनएल, धनबाद एरिया बोर्ड के जीएम अशोक कुमार सिन्हा के निर्देश पर जांच कमेटी गठित की गयी. एरिया बोर्ड मुख्यालय के अकाउंटेंट की टीम मामले की ऑडिट कर रही है. सोमवार को संबंधित बैंक व ग्राहकों द्वारा सबस्टेशन में जमा करायी गयी राशि का मिलान किया जायेगा.

एइ व अकाउंटेंट ने बिना जांच कागजात पर किये हस्ताक्षर :

जांच में यह भी पता चला कि दो माह तक एइ व अकाउंटेंट ने एटीपी कर्मी द्वारा बैंक में जमा करायी गयी राशि की जांच नहीं की थी. जबकि, नियम है कि हर दिन कलेक्शन की राशि एटीपी कर्मी द्वारा बैंक में जमा कराने के बाद कागजात में अकाउंटेंट व इलाके के एइ से हस्ताक्षर लेंगे. दो माह में हर दिन एइ व अकाउंटेंट ने विशाल कुमार द्वारा बैंक में जमा करायी गयी राशि से संबंधित कागजात पर हस्ताक्षर किये, लेकिन जमा की गयी राशि की जांच तक नहीं की. ऐसे में कम पैसे जमा होने का अधिकारियों को पता नहीं चला.

एटीपी कर्मी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज :

इस संबंध में आइडिया इंफिनिटी आइटी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के असिस्टेंट मैनेजर सुमित्रा साहा की लिखित शिकायत पर निरसा पुलिस ने रविवार को विशाल कुमार के खिलाफ 25 लाख 70 हजार रुपये गबन करने की प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

ग्राहकों के जमा कराये 27 लाख रुपये सट्टे में हारा एटीपी कर्मी :

मुगमा कंचनडीह स्थित बिजली सबस्टेशन में एटीपी मशीन लगी है. इसके जरिए उपभोक्ता अपना बिजली बिल जमा कराते हैं. मशीन के संचालन की जिम्मेवारी आइडिया इंफिनिटी सॉल्यूशन कंपनी ने कुमारधुबी निवासी विशाल कुमार को सौंपी है. शनिवार को किसी ने जेबीवीएनएल के अधिकारियों को एटीपी संचालक विशाल कुमार द्वारा आइपीएल के सट्टे में लाखों रुपये हारने की बात बतायी. शक होने पर स्थानीय एई ने जांच शुरू की और रोजाना कलेक्शन व बैंक में जमा करायी गयी राशि का मिलान करने पर पता चला कि ग्राहकों द्वारा जमा कराये गये लाखों रुपये विशाल ने बैंक में जमा नहीं कराये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version