69 की उम्र में भी बरकरार है जज्बा, 2100 किमी बाइक चलाकर धनबाद पहुंचे विजय पंचोली

Bike Riding Passion: विजय पंचोली 69 साल की उम्र में भी अपने जज्बे का लोहा मनवा रहे हैं. 2100 किलोमीटर बाइक चलाकर वह 9 दिन में बेंगलुरु से धनबाद पहुंचे हैं. उनका कहना है कि उम्र महज एक नंबर है. इंसान का मन जवां होना चाहिए. वह जल्दी ही एक और लंबी यात्रा पर निकलने वाले हैं.

By Mithilesh Jha | November 27, 2025 10:07 PM

Bike Riding Passion: कहते हैं कि सपनों की कोई उम्र नहीं होती. इस बात को सच कर दिखाया है 69 वर्ष के विजय पंचोली ने. बेंगलुरु में अपने बच्चों के साथ रहने वाले विजय ने साबित कर दिया कि अगर दिल में हौसला हो, तो उम्र महज एक संख्या है. विजय पंचोली ने 18 नवंबर को बेंगलुरु से अपनी बाइक यात्रा की शुरुआत की और मात्र 9 दिन में 2100 किमी का सफर पूरा करते हुए गुरुवार को धनबाद के धोबाटांड़ स्थित अपने घर पहुंचे.

तिरुपति बालाजी के दर्शन के बाद की यात्रा की शुरुआत

यात्रा की शुरुआत उन्होंने तिरुपति बालाजी मंदिर के दर्शन के साथ की. इसके बाद विशाखापत्तनम में दो दिन बिताये. इसके बाद जगन्नाथ पुरी, बालेश्वर और जमशेदपुर होते हुए धनबाद पहुंचे. पूरे सफर में वे अपने साथ पूरी बाइकिंग किट लेकर चले और हेलमेट पर लगे गो प्रो कैमरे से हर पल को रिकॉर्ड भी करते रहे. विजय का कहना है कि उम्र तभी रुकावट बनती है, जब मन और शरीर साथ देना छोड़ दे. जज्बा हो, तो उम्र महज एक अंक है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

Bike Riding Passion: बचपन से बाइकिंग का शौक

पंचोली ने बताया कि बाइकिंग का शौक उनको बचपन से है. इसे वे अब जी रहे हैं. इससे पहले वे बेंगलुरु से अहमदाबाद और वहां से सिक्किम-गंगटोक तक की चुनौतीपूर्ण यात्रा भी बाइक से कर चुके हैं. बताया कि जल्द ही वे पुणे-धनबाद-बेंगलुरु की अगली यात्रा पर निकलने की तैयारी में हैं.

इसे भी पढ़ें

उम्र नहीं, जज्बा मायने रखता है : बुजुर्गों ने समाजसेवा को बनाया जीवन का उद्देश्य

इसे कहते हैं जज्बा : एक ही घर से निकले दो-दो अफसर

उम्र नहीं, जज्बा मायने रखता है! 71 की उम्र में पास किया CA एग्जाम, युवाओं के लिए मिसाल

एचआइवी पॉजिटिव हुए, पर कायम रखा संघर्ष का जज्बा