Dhanbad News : बीबीएमकेयू परिसर में खुलेंगे बैंक-पोस्ट ऑफिस, कैंटीन और गेस्ट हाउस भी बनेंगे
प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत बीबीएमकेयू को मिले हैं 20 करोड़, बीबीएमकेयू बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में बैंक व पोस्ट ऑफिस खुलेगा. इसके अलावा कैंटीन व गेस्ट हाउस भी बनाये जायेंगे. प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत बीबीएमकेयू को 20 करोड़ आवंटित हुआ है. इस फंड से विश्वविद्यालय परिसर में बैंक, पोस्ट ऑफिस, कैंटीन और गेस्ट हाउस का निर्माण होगा. इसके अलावा इन सभी भवनों को आवश्यक फर्नीचर से सुसज्जित किये जायेंगे. गुरुवार को बीबीएमकेयू बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता कुलपति डाॅ राम कुमार सिंह ने की. इसमें झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड, आइटीआइ आइएसएम, बीआइटी सिंदरी समेत बोर्ड के सभी सदस्य उपस्थित थे.
छात्रों और शिक्षकों की सुविधाओं का होगा विस्तार :
बैठक के बाद रजिस्ट्रार डॉ धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों के लिए बैंक और डाकघर की आवश्यकता महसूस की जा रही थी. अब इस योजना के तहत इनका निर्माण किया जायेगा. इसके अलावा बाहरी मेहमानों के ठहरने की समुचित व्यवस्था न होने के कारण विश्वविद्यालय को अक्सर आइआइटी आइएसएम या सिंफर की मदद लेनी पड़ती थी. इस समस्या को दूर करने के लिए गेस्ट हाउस के निर्माण की सहमति भी बनी है. विश्वविद्यालय परिसर में अपनी कैंटीन बनाने का भी निर्णय लिया गया है.अभी नहीं बनेगा ऑडिटोरियम :
डॉ सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) में ऑडिटोरियम का निर्माण प्रस्तावित है, लेकिन इसे दूसरे चरण में बनाया जायेगा. इसलिए, इस बार मिली पीएम-उषा की राशि का उपयोग ऑडिटोरियम निर्माण में नहीं किया जायेगा. इसके अलावा विश्वविद्यालय से जुड़े अंगीभूत कॉलेजों को इस राशि में कोई हिस्सा नहीं दिया गया है.बैठक में शामिल प्रमुख सदस्य :
सिंफर के वैज्ञानिक डॉ अभय कुमार सिंह, आइआइटी आईएसएम के भौतिकी विभाग के डॉ पंकज मिश्रा, बीआइटी सिंदरी के सिविल विभाग की डॉ माया आर राय, बीबीएमकेयू के भौतिकी विभाग के डॉ दिलीप कुमार गिरी सहित विश्वविद्यालय के अन्य पदाधिकारी और बोर्ड के सदस्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
