Dhanbad News : धनबाद में असामाजिक तत्वों ने बाबा साहेब की प्रतिमा क्षतिग्रस्त की

धनबाद उपायुक्त से शिकायत की गयी है और क्षतिग्रस्त प्रतिमा की मरम्मत कराने की मांग की गयी है.

By NARENDRA KUMAR SINGH | May 10, 2025 1:40 AM

वार्ड नंबर 26 स्थित अंबेडकर नगर के सामुदायिक भवन परिसर में स्थापित बाबा साहेब डॉ भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दी. इसे लेकर धनबाद उपायुक्त से शिकायत की गयी है. शिकायत में बताया गया है बाबा साहेब की प्रतिमा की अंगुली को शुक्रवार की सुबह किसी ने क्षतिग्रस्त कर दी है. शिकायतकर्ता महेश दास ने उपायुक्त से प्रतिमा की तुरंत मरम्मत करने और दोषी व्यक्ति को चिन्हित कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है