30 हजार रुपये घूस लेते पंचायती राज विभाग के प्रखंड समन्वयक को एसीबी ने रंगेहाथ किया गिरफ्तार

एंटी क्रप्शन ब्यूरो (एसीबी) धनबाद की टीम ने शुक्रवार की दोपहर 12 बजे बलियापुर प्रखंड कार्यालय में पेवर्स ब्लॉक अधिष्ठान कार्य के एवज में ठेकेदार से 30 हजार रुपये घूस लेते पंचायत राज विभाग के प्रखंड समन्वयक जयंत कुमार दे को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar | April 26, 2024 8:03 PM

बलियापुर प्रखंड कार्यालय का मामला, छापेमारी के बाद मचा हड़कंप

दो जगह पेवर्स ब्लॉक अधिष्ठापन कार्य के एवज में ठेकेदार से ले रहा था घूस

बलियापुर (धनबाद).

एंटी क्रप्शन ब्यूरो (एसीबी) धनबाद की टीम ने शुक्रवार की दोपहर 12 बजे बलियापुर प्रखंड कार्यालय में पेवर्स ब्लॉक अधिष्ठान कार्य के एवज में ठेकेदार से 30 हजार रुपये घूस लेते पंचायत राज विभाग के प्रखंड समन्वयक जयंत कुमार दे को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. एसीबी के इंस्पेक्टर राजीव कुमार के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की. टीम गिरफ्तार प्रखंड समन्वयक को अपने साथ धनबाद ले गयी. आरोपी को शनिवार को जेल भेजा जायेगा. इस संबंध में भिखराजपुर निवासी ठेकेदार मोहम्मद इरशाद ने रिश्वत मांगने की शिकायत एसीबी में की थी.

पांच लाख की दो योजनाओं में 60 हजार रुपये मांगा था घूस

पंचायत समिति मद के करीब पांच लाख रुपये की लागत से चांदकुइयां पंचायत के गोलमारा हरि मंदिर परिसर तथा बड़ादाहा पंचायत के बंदरचुआं हरि मंदिर परिसर में पेवर्स ब्लॉक अधिष्ठान कार्य चल रहा है. दोनों जगह योजना का काम भिखराजपुर के मो इरशाद द्वारा किया जा रहा है. दोनों कार्यों के एवज में प्रखंड समन्वयक जयंत कुमार दे ने 12 प्रतिशत की दर से 60 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी. इसमें पूर्व में 15 हजार रुपये दिये जाने की चर्च है. ठेकेदार ने योजना मद में अग्रिम के रूप एक लाख 49 हजार रुपये प्राप्त किया है. प्रखंड समन्वयक द्वारा ठेकेदार से एकमुश्त बाकी राशि मांगी जा रही थी. इससे तंग आकर मो इरशाद ने एसीबी को शिकायत की.

15-20 दिनों से निगरानी कर रही थी टीम

मो इरशाद की शिकायत के बाद एसीबी की टीम पिछले 15 से 20 दिनों से बलियापुर प्रखंड कार्यालय में निगरानी कर रही थी. ठेकेदार मो इरशाद शुक्रवार को रिश्वत की राशि देने प्रखंड समन्वयक जयंत कुमार दे के कार्यालय में पहुंचा, तो जयंत उन्हें प्रखंड प्रमुख के कक्ष पर ले गये और उनसे 30 हजार रुपये लेकर अपनी जेब में डाल रहे थे. इसी दौरान पहले से तैयार एसीबी की टीम ने जयंत को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. प्रखंड कार्यालय में कागजी प्रक्रिया के बाद टीम उसे धनबाद ले गयी. इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक एसीबी की टीम प्रखंड कार्यालय में डटी रही. कार्यालय में बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा मौजूद नहीं थे.

प्रखंड समन्वयक के आवास की तलाशी :

एसीबी टीम गिरफ्तार प्रखंड समन्वयक को लेकर धनबाद के भूईंफोड़ स्थित उनके आवास पर पहुंची और वहां भी तलाशी ली. टीम मामले की जांच पड़ताल कर रही है. इधर, एसीबी की कार्रवाई के बाद बलियापुर प्रखंड कार्यालय के कर्मियों ने हड़कंप मच गया है. छापेमारी के बाद कई कर्मी नदारद हो गये.

रिश्वत मांगने पर सीधे करें शिकायत : एसपी एसीबी

एसीबी धनबाद के एसपी सहदेव साव का कहना है कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर छानबीन के बाद टीम का गठन किया गया. शुक्रवार को टीम ने प्रखंड समन्वयक को 30 हजार रुपये घूस लेते पकड़ा. यदि किसी भी व्यक्ति से राज्यकर्मियों व अधिकारियों द्वारा घूस या रिश्वत मांगी जाती है तो सीधे एसीबी में शिकायत कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version