Dhanbad News : मानसिक रोगी ने एसएनएमएमसीएच में आरक्षी चौकी में की तोड़फोड़, हवलदार को किया घायल
घटना की सूचना पर गुरुवार को अस्पताल प्रबंधक ने आरक्षी चौकी में जांच की. क्षतिग्रस्त खिड़की की जल्द मरम्मति कराने की बात कही.
एसएनएमएमसीएच में इलाजरत मानसिक रोगी ने बुधवार की रात इमरजेंसी के समीप बने आरक्षी चौकी में घुसकर तोड़फोड़ की. उसने खिड़की का शीशा तोड़ दिया. आरक्षी चौकी में आराम कर रहे हवलदार को भी जख्मी कर दिया. बाद में वह फरार हो गया. एसएनएमएमसीएच के स्वास्थ्य कर्मियों के अनुसार दो दिन पूर्व ही बलियापुर के रहने वाले मानसिक रोगी को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच के मेडिसिन विभाग में भर्ती कराया गया था. बुधवार की रात लगभग 12 बजे वह अपने बेड से उठा और इमरजेंसी के रास्ते आरक्षी चौकी में घुस गया. उसने अंदर जाकर आरक्षी चौकी के मुख्य दरवाजे को बंद कर लिया और खिड़की के कांच को तोड़ने लगा. आवाज सुनकर दूसरे कमरे में सो रहा हवालदार जाग गया. उसने उसे रोकने का प्रयास किया. इसी बीच मानसिक रोगी ने उसपर वार करते हुए भाग गया. इस घटना में हवलदार के सिर पर चोट लगी है. घटना की सूचना पर गुरुवार को अस्पताल प्रबंधक ने आरक्षी चौकी में जांच की. क्षतिग्रस्त खिड़की की जल्द मरम्मति कराने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
