धनबाद की द ब्लैक पर्ल्स को तृतीय ‍स्थान

देहरादून के एकलव्य नाट्य संस्थान को प्रथम और सीवान(बिहार) के कला निकेतन को द्वितीय स्थान धनबाद : अखिल भारतीय बहुभाषीय ड्रामा, डांस एवं म्यूजिक प्रतियोगिता ‘काला हीरा’ कोयला नगर स्थित बीसीसीएल सामुदायिक भवन में संपन्न हो गयी. समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह का उद्घाटन सीआइएसएफ के डीआइजी यूके सरकार, श्रीमती सरकार ने दीप प्रज्वलित कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2017 9:00 AM
देहरादून के एकलव्य नाट्य संस्थान को प्रथम और सीवान(बिहार) के कला निकेतन को द्वितीय स्थान
धनबाद : अखिल भारतीय बहुभाषीय ड्रामा, डांस एवं म्यूजिक प्रतियोगिता ‘काला हीरा’ कोयला नगर स्थित बीसीसीएल सामुदायिक भवन में संपन्न हो गयी. समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह का उद्घाटन सीआइएसएफ के डीआइजी यूके सरकार, श्रीमती सरकार ने दीप प्रज्वलित कर किया.
इस दाैरान श्रृति, तन्नुश्री, अन्वेषा आदि ने गणेश वंदना नृत्य प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. इसके बाद मुख्य अतिथि श्री सरकार ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को पुरस्कृत किया. देहरादून की एकलव्य नाट्य संस्थान को ‘शुद्धि’ नामक नाटक के लिए प्रथम पुरस्कार और सीवान(बिहार)के कला निकेतन को ‘पिया न जइहें प्रदेश’ नाटक के लिए द्वितीय आैर धनबाद की द ब्‍लैक पर्ल्‍स आैर पश्चिम बंगाल की ग्रेनाइट नामक संस्था को तृतीय पुरस्कार मिला. प्रतियोगिता में महाराष्‍ट्र, बिहार, उत्तरप्रदेश, असम, झारखंड और पश्चिम बंगाल की कुल 17 नाट्य संस्‍थाओं ने भाग लिया.
द ब्‍लैक पर्ल्‍स धनबाद ने डॉ. शिव प्रसाद द्वारा लिखित सत्‍य घटना पर आधारित नाटक ‘कर्मनाशा की हार’ का मंचन किया. पात्रों में शारदा कुमारी गिरि, सुमित कुमार, महाराज मंडल, स्वाति अग्रवाल, लक्ष्मण सिंह, सुबीर सिन्हा, कुंदन वर्मा, बबन कुमार, रजनी प्रिया और प्रिंस आकाश शामिल थे. प्रथम पुरस्‍कार देहरादून की एकलव्य नाट्य संस्थान और दूसरा पुरस्‍कार बिहार के कला निकेतन को मिला. इसके अलावा द ब्‍लैक पर्ल्‍स धनबाद की ओर से वैशाली ने भरतनाट्यम और संभी बावेजा ने शास्‍त्रीय संगीत की प्रस्‍तुति दी थी.
कार्यक्रम का आयोजन कोयलांचल बीसीसीएल गीत, नृत्‍य एवं नाटक संघ की ओर से किया गया था. मौके पर डीके पटवा, संघ के राजेंद्र प्रसाद, द क्‍लब इंडिया के संतोष रजक, हेमंत कुमार मंडल, दयानंद शर्मा, एके सिन्हा, चंद्रिका राम, मिताली मुखर्जी, नमिता सिनहा, रवि कुमार, अनुराग, मृत्युंजय, शिवानी, पिंकी पासवान, कौशल पासवान, मुन्नी सिंह, देवनारायण चौहान, किशोर कुमार, राजेश सिंह, रितु कुमारी आदि मौजूद थे.