नीरज सिंह हत्याकांड : संजीव सिंह की बहन ने सोशल मीडिया पर लिखा पोस्ट – हमारी परवरिश इतनी गंदी नहीं…

परिवार के विनाश की कीमत पर नहीं चाहिए हस्तिनापुरधनबाद: अपने ही चचेरे भाई की हत्या के आरोप झेल रहे झरिया के विधायक संजीव सिंह के समर्थन में उनकी बड़ी बहन किरण सिंह गुरुवार को सामने आयी. उन्हाेंने सोशल साइट पर एक पोस्ट किया है. लिखा है कि इनके साये (पिता सूर्यदेव सिंह) में पले बढ़े […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 24, 2017 1:00 PM

परिवार के विनाश की कीमत पर नहीं चाहिए हस्तिनापुर
धनबाद: अपने ही चचेरे भाई की हत्या के आरोप झेल रहे झरिया के विधायक संजीव सिंह के समर्थन में उनकी बड़ी बहन किरण सिंह गुरुवार को सामने आयी. उन्हाेंने सोशल साइट पर एक पोस्ट किया है. लिखा है कि इनके साये (पिता सूर्यदेव सिंह) में पले बढ़े हैं हम. जिन्होंने पारिवारिक मूल्यों और आदर्शों की खातिर अपने जीवन से समझौता कर लिया… मेरे पापा ने 14 साल की उम्र में ही घर छोड़ दिया था….अपनी पारिवारिक जिम्मेवारियों का बोझ अपने मासूम कंधों पर उतनी छोटी उम्र में ही उठा लिया…, जिनके लिए उनका परिवार सब कुछ था….मेरी मां जब शादी कर आयीं तोउसने एक साड़ी धो-धो कर पहनना गुजारा किया.. मेरी मां कुंती जिसने पति और पुत्र खोने का दर्द अपने सीने में दफन कर दिया… हमारी खातिर उसने अपने जवान बेटे राजीव के गम को …वो रोती तो हमसे छुप कर.. ऐसे माता और पिता की परवरिश मिली है जिन्होंने अपने परिवार की खातिर अपने बच्चों की भी नहीं सुनी …जिन्होंने परिवार को सर्वोपरि है समझाया…हम पांचों/ अब चारों भाई बहनों ने भगवान तो नहीं देखा पर सूर्यदेव-कुंती जैसे माता-पिता से यही जाना कि शायद भगवान ऐसे ही होते होंगे…ऐसे मां-बाप की परवरिश इतनी गंदी नहीं हो सकती…कि परिवार के विनाश की कीमत पर हस्तिनापुर मांगे…

Next Article

Exit mobile version