ट्रैफिक नियमों का हो पालन : मित्तल

धनबाद. जीटा व वनबंधु परिषद धनबाद चैप्टर के अध्यक्ष केदारनाथ मित्तल ने एसएसपी से आग्रह किया है कि ट्रैफिक नियमों व एमवीआइ एक्ट का सख्ती से अनुपालन कराया जाये. मुख्य रूप से बांयी ओर से वाहनों के ओवरटेक करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जरूरत है. श्री मित्तल ने जारी प्रेस बयान में कहा है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2017 9:32 AM
धनबाद. जीटा व वनबंधु परिषद धनबाद चैप्टर के अध्यक्ष केदारनाथ मित्तल ने एसएसपी से आग्रह किया है कि ट्रैफिक नियमों व एमवीआइ एक्ट का सख्ती से अनुपालन कराया जाये. मुख्य रूप से बांयी ओर से वाहनों के ओवरटेक करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जरूरत है. श्री मित्तल ने जारी प्रेस बयान में कहा है कि बरटांड़ में जाम की समस्या के समाधान के लिए बरवाअड्डा की ओर से आने वाले वाहन जो बरटांड़ बस स्टैंड जाते हैं, उन्हें मधुलिका के सामने से मोड़ने के बजाय सिटी सेंटर गोलंबर से मोड़ने की व्यवस्था की जाये.

इसी तरह मटकुरिया की ओर से आनेवाले वाहनों को जेपी चौक से मोड़कर झरिया की ओर जाने वाली व्यवस्था बंद की जाये. मटकुरिया से आनेवाले वाहन बिरसा चौक के पास जाकर मुड़ें तो जाम की समस्या पर काफी हद तक काबू पाया जा सकता है.

गोविंदपुर साहेबगंज मार्ग से जीटी रोड को जोड़ने वाली जगह पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जानी चाहिए. जामताड़ा की ओर से आनेवाले वाहन धनबाद के रूट में विपरीत दिशा में कुछ दूर चलने के बाद कट पर बांयी ओर होती है. नियमानुसार रतनपुर की ओर आगे जाकर कट से बांयी और मुड़ना है.